Breaking: डीएलएड का पेपर आउट, मथुरा में पकड़ा गया पेपर के साथ युवक, पूछताछ जारी

मंगलवार को दूसरी पाली में था डीएलएड चतुर्थ सेमेस्‍टर का गणित का पेपर। चंपा अग्रवाल इंटर कालेज में एक युवक अपने मोबाइल के जरिए परीक्षार्थियों को पेपर आउट कर रहा था। इस युवक के पास पेपर कहां से आया इसे बारे में अभी पुलिस पूछताछ कर रही है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 03:41 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 03:41 PM (IST)
Breaking: डीएलएड का पेपर आउट, मथुरा में पकड़ा गया पेपर के साथ युवक, पूछताछ जारी
डीएलएड का पेपर आउट करते हुए मथुरा में पकड़ा गया युवक।

आगरा, जेएनएन। डीएलएड के चतुर्थ सेमेस्टर का गणित का पेपर मंगलवार को आउट हो गया। मथुरा के मोती कुंज निवासी एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया है। उसके मोबाइल में पेपर मिला है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। मथुरा के चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज में मंगलवार को द्वितीय पाली में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक डीएलएड के चतुर्थ सेमेस्टर की गणित की परीक्षा थी। कॉलेज में प्रवेश के समय प्रधानाचार्य राकेश कुमार माहेश्वरी और स्टैटिक मजिस्ट्रेट गिरीश कुमार गेट के पास निरीक्षण कर रहे थे। तभी उन्हें एक युवक कुछ परीक्षार्थियों को अपने मोबाइल में कुछ दिखाता हुआ मिला। शक होने पर उन्होंने युवक को टोका। इस पर युवक मौके से भागने लगा। कुछ दूरी तक दौड़ने के बाद युवक हाथ आ गया। उसके मोबाइल में गणित का प्रश्नपत्र मिला। मामले की सूचना पर पुलिस भी स्कूल पहुंच गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने चार संदिग्ध परीक्षार्थियों को भी हिरासत में ले लिया है। सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम मोती कुंज निवासी तरुण सिंह है। युवक से पूछताछ की जा रही है कि उसे पेपर कहां से मिला। इधर स्‍कूल में परीक्षा भी कराई गई क्‍योंकि पेपर निरस्‍त करने का फैसला स्‍थानीय स्‍तर पर नहीं लिया जा सकता था। आला अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी