दीपावली निकल गई, नहीं जारी हुए पत्र

पहले चरण में 48 विषय विशेषज्ञों के पत्र होने थे जारी कई विभाग पूरी तरह से विषय विशेषज्ञों पर निर्भर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Nov 2021 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 05 Nov 2021 09:25 PM (IST)
दीपावली निकल गई, नहीं जारी हुए पत्र
दीपावली निकल गई, नहीं जारी हुए पत्र

आगरा, जागरण संवाददाता। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में विषय विशेषज्ञों के कार्यालय पत्र दीपावली से पहले जारी होने थे, जो नहीं हुए हैं। विभागों में शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। 48 विषय विशेषज्ञ भी पत्रों का इंतजार कर रहे हैं।

रिक्त पदों के सापेक्ष अतिथि प्रवक्ताओं की नियुक्ति प्रक्रिया के राजभवन के निर्देश के बाद विषय विशेषज्ञों के पत्र तैयार हो चुके थे। स्वीकृत 93 पदों में से 48 पदों पर ही विषय विशेषज्ञ रखे जा रहे हैं। विश्वविद्यालय में केएमआइ के फ्रेंच और जर्मन भाषा, दाऊदयाल वोकेशनल इंस्टीट्यूट में बीएससी वोकेशनल, बीकाम वोकेशनल, आइटीएचएम के बीबीए व एमबीए, स्कूल आफ लाइफ साइंसेज के माइक्रोबायोलाजी, बायोटेक, बायो केमेस्ट्री, फारेस्ट्री, ललित कला संस्थान के बीएफए व एमएफए, बीपीएड व बीपीई पाठ्यक्रमों में पद स्वीकृत नहीं हैं। जबकि जर्मन भाषा को छोड़कर बाकी विषयों के लिए विषय विशेषज्ञों का चयन हो चुका है। कार्यकारी कुलपति प्रो. आलोक राय के अनुसार दीपावली के बाद शेष पदों को भरने की प्रक्रिया होनी थी। जो संभवत: सोमवार से शुरू होगी। विषय विशेषज्ञों के पत्र जारी न होने से विभागों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। कई ऐसे पाठ्यक्रम है, जो पूरी तरह से विषय विशेषज्ञों पर ही निर्भर है, वहां स्थाई शिक्षक नहीं हैं। पिछले साल भी दिसंबर तक अतिथि प्रवक्ताओं की फाइल अटकी रही थी। इस साल जनवरी में उनके पत्र जारी हुए थे। इसी बीच विषय विशेषज्ञों की चयन प्रक्रिया दो अभ्यर्थियों ने सवाल खड़े कर दिए थे। मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर राज्यपाल तक को शिकायत भेजी थी। दोनों अभ्यर्थियों का आरोप है कि चयन प्रक्रिया में अपनों को तरजीह दी गई है। प्रक्रिया पारदर्शी नहीं थी। अयोग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

chat bot
आपका साथी