बैडमिटन प्रतियोगिता में दिव्यांशी को दोहरा खिताब

एकलव्य स्टेडियम में जिला बैडमिटन प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को विभिन्न आयु वर्गों में खेले गए फाइनल मुकाबले

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 09:30 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 09:30 PM (IST)
बैडमिटन प्रतियोगिता में दिव्यांशी को दोहरा खिताब
बैडमिटन प्रतियोगिता में दिव्यांशी को दोहरा खिताब

आगरा, जागरण संवाददाता। एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को 58वीं जिला बैडमिटन प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले हुए। फाइनल में खिलाड़ियों ने दम दिखाया। दिव्यांशी गौतम अंडर-13 और 15 में विजेता बनीं।

बालक वर्ग में अंडर-11 में शुभम सोलंकी ने मौलिक सैनी को 21-12, 21-14, अंडर-13 में सुमित चाहर ने शशांक सिंह को 21-19, 21-18 से हराकर खिताब जीता। अंडर-15 सिगल्स के फाइनल में सुमित चाहर ने शुभांश को 23-25, 21-11, 21-9 से हराया। अंडर-15 डबल्स के फाइनल में शुभांश व कबीर ने सुमित व हिमांशु को 21-14, 21-16 से हराकर खिताब जीता। अंडर-17 सिगल्स के फाइनल में मयंक जैन ने निष्कर्ष को 23-21, 15-21 और 21-18 से हराया। अंडर-19 सिगल्स के फाइनल में आदित्य गौड़ ने दुष्यंत झा को 22-20, 14-21, 21-10 से हराया। अंडर-19 डबल्स में आदित्य व्यास व कनिष्ठ ने मयंक व आदित्य परिहार को 21-15, 21-17 से हराकर खिताब जीता। पुरुष सिगल्स में आदित्य गौड़ ने दुष्यंत झा को 23-21, 13-21, 21-17 और पुरुष डबल्स में अनुभव व विवेक ने आदित्य व्यास व निष्कर्ष को 21-15, 21-16 से हराया। मिक्स्ड डबल्स में राधा व कनिष्ठ ने अनुभव व दिव्यांशी को 21-11, 21-19 से हराकर खिताब जीता।

बालिक वर्ग में अंडर-11 में पलक यादव ने अर्शी अब्बास को 21-17, 16-21, 21-16, अंडर-13 में दिव्यांशी गौतम ने पलक यादव को 21-9, 21-14, अंडर-15 में दिव्यांशी गौतम ने साध्वी को 21-9, 21-13, अंडर-17 में प्रतिष्ठा ने रिया को 21-9, 21-8 से हराकर खिताब जीता। महिला सिगल्स के फाइनल में राधा ने साध्वी को 21-8, 21-4 से हराया। वेटरंस के 35 वर्ष से अधिक आयु के सिगल्स में नीरज ने संतोष को 21-16, 21-17 से हराकर खिताब जीता। वेटरंस डबल्स में यश व नीरज ने विनोद व अमित को 21-9, 21-18 से हराकर खिताब जीता। 45 वर्ष से अधिक आयु के सिगल्स में नीरज ने अमित को 21-5, 21-13 और डबल्स में राहुल व राजीव ने दिनकर व नीरज को 21-17, 14-21, 21-13 से हराकर खिताब जीता। 55 वर्ष से अधिक के सिगल्स फाइनल में एचएस तरकर ने एमपी भल्ला को 21-16, 21-12 से हराया।

मुख्य अतिथि एडीजे महेश नौटियाल व एडीजे जितेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी, जिला बैडमिटन संघ के अध्यक्ष विनोद सीतलानी, सचिव राहुल पालीवाल, आसिफ अली, निश्चल जैन, संजीव जैन, अमित जैन, संगीता जैन, निधि जैन आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी