टेंडरिग व्यवस्था पारदर्शी, निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में किया जाए सुधार

नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने तीसरे दिन फिर किया फतेहपुर सीकरी का निरीक्षण विकास खंड कार्यालय में सरकारी योजनाओं की पत्रावलियों का अवलोकन किया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 06:05 AM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 06:05 AM (IST)
टेंडरिग व्यवस्था पारदर्शी, निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में किया जाए सुधार
टेंडरिग व्यवस्था पारदर्शी, निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में किया जाए सुधार

जागरण टीम, आगरा। जिले के नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने गुरुवार को तीसरे ही दिन फतेहपुर सीकरी का पुन: दौरा किया। उन्होंने विकास खंड कार्यालय में पीएम आवास, शौचालय और कायाकल्प समेत अन्य कई सरकारी योजनाओं की पत्रावलियां देखीं। सीडीओ जे. रीभा को टेंडरिग व्यवस्था में पारदर्शिता लाने और निर्माण कार्यो की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता से समझौता किसी भी हाल में नहीं होगा। ऐसे अधिकारियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दोपहर 12:30 बजे फतेहपुर सीकरी पहुंचे नोडल अधिकारी यहां करीब 20 मिनट रुके। निर्माणाधीन रिकार्ड रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यहां भी बेहतर गुणवत्ता के साथ काम होना चाहिए। बीते मंगलवार को उन्होंने डीएम प्रभु एन सिंह और एसएसपी बबलू कुमार के साथ थाना परिसर समेत निर्माण कार्यो के अभिलेखों का निरीक्षण किया था। उनके साथ तहसीलदार कृष्ण मुरारी दीक्षित, खंड विकास अधिकारी मंगल यादव, एडीओ पंचायत टीसी गुप्ता, पंचायत सचिव धर्मेंद्र सिंह, नरेश सिघल, दीपक सोलंकी, तेजपाल सिंह, राहुल रावत, वीरेंद्र सिंह, खुर्शीद खान मौजूद रहे। खराब गुणवत्ता पर गिरवा दी थी आठ फीट ऊंची दीवार

विकास खंड कार्यालय परिसर में रिकार्ड रूम का निर्माण कार्य पिछले वर्ष से हो रहा है। जनवरी 2020 में तत्कालीन नोडल अधिकारी और सीडीओ के निरीक्षण में हकीकत सामने आई थी। आठ फीट ऊंची बनाई गई दीवार में मैटेरियल की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी। बगैर टैंडर काम हो रहा था। यह देख अधिकारियों ने दीवार गिराकर पुन: निर्माण के निर्देश दिए थे। अब यहां की दीवारें और छत बन चुकी है। फिनिशिंग का काम चल रहा है।

chat bot
आपका साथी