पानी का जमाव न होने दें, सफाई का रखें ख्याल

डीएम प्रभु एन सिंह ने अकोला ब्लाक के तीन गांवों का किया दौरा ग्राम प्रधानों को सफाई रखने के निर्देश ब्लाक क्षेत्र में पांच बचों की हो चुकी है मौत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:00 AM (IST)
पानी का जमाव न होने दें, सफाई का रखें ख्याल
पानी का जमाव न होने दें, सफाई का रखें ख्याल

जागरण टीम, आगरा। अकोला ब्लाक क्षेत्र में डेंगू और बुखार से पांच बच्चों की मौत के बाद मंगलवार को डीएम प्रभु एन सिंह ने तीन गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्राम प्रधानों से घरों व आसपास, पोखर, तालाबों, विद्यालयों में सफाई रखने के निर्देश दिए। कहा कि एक ही स्थान पर जमा पानी को साफ कराना बेहद जरूरी है। गंदगी से बीमारियां पनपती हैं। सफाई में सभी का सहयोग आवश्यक है। मलपुरा में चार और लाढ़म गांव में एक बच्चे की मौत हो चुकी है।

सुबह 11 बजे जिलाधिकारी पहले मलपुरा के उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। चिकित्सक से मरीजों के उपचार में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए। कहा कि मरीज व तीमारदारों को भटकना न पड़े, ऐसी व्यवस्था की जाए। ग्राम प्रधान हिम्मत सिंह से कहा कि कूलर, नाद व नाले-नालियों में जहां भी पानी का जमाव है, उसे तत्काल साफ कराया जाए। इसके बाद वे खाल गांव में पहुंचे। यहां पोखर के आसपास गंदगी पसरी देख प्रधान विजय पाल सिंह को सफाई के निर्देश दिए। लाढ़म गांव के प्राथमिक विद्यालय में उन्होंने छात्र-छात्राओं से प्रश्न भी पूछे। मिड-डे मील की भी जानकारी ली। इस दौरान भूपेंद्र उपाध्याय, दीपू, भूपेंद्र चौधरी, गौरव धाकड़, हिम्मत सिह, शिवम मौजूद रहे। दो सचिवों को निलंबित करने के निर्देश

जागरण टीम, आगरा। सीडीओ ए. मणिकंडन ने मंगलवार को बरौली अहीर की ग्राम पंचायत श्यामो व अकबरपुर और शमसाबाद की ग्राम पंचायत ऊंचा व नगला शादी में सफाई व्यवस्था का हाल जाना। श्यामो व अकबरपुर में ग्राम पंचायत सचिव अमीन खान व अजय फौजदार के उपस्थित न होने पर उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए। बरौली अहीर के एडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने और दो दिन में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित तालाब के किनारे गंदगी पसरी हुई थी। यह देख सीडीओ भड़क गए। एडीओ पंचायत से पूछा, यहां सफाई भी होती है या नहीं। गांव में जगह-जगह टूटी नालियों से पानी सड़क पर भर रहा था। उन्होंने कहा कि दो दिन में सफाई न हुई तो खैर नहीं होगी। इस दौरान खंड विकास अधिकारी तूलिका श्रीवास्तव, समाजसेवी विजय सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी