खाद की दुकान सील, चार के लाइसेंस होंगे निलंबित

जिला कृषि अधिकारी ने चित्राहाट में की छापामार कार्रवाई दुकानें बंद कर भागे विक्रेता

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:00 AM (IST)
खाद की दुकान सील, चार के लाइसेंस होंगे निलंबित
खाद की दुकान सील, चार के लाइसेंस होंगे निलंबित

जागरण टीम, आगरा। डीएपी की कालाबाजारी की हकीकत जांचने निकले जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह को कई झोल मिले। उन्होंने एक दुकान को सील कराया। वहीं चार के विरुद्ध लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई है।

कृषि विभाग की टीम ने शनिवार को चित्राहाट के कचौरा घाट खांद स्थित आराध्या खाद बीज भंडार पर छापामार कार्रवाई की। दुकान स्वामी सुभाष चंद स्टाक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर और पाश मशीन नहीं दिखा सके। दुकान में कई कंपनियों के 207 बैग संदिग्ध मिलने पर दुकान पर सील लगवा दी गई। यहां से सात नमूने जांच को भेजे गए हैं। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि दुकान स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। भदावर खाद बीज भंडार, सिद्ध बाबा खाद बीज भंडार, मिश्रा कृषि सेवा केंद्र और अनुज खाद बीज भंडार बंद थे। इनके लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई है। दो दिन में सभी गोदामों पर पहुंच जाएगी डीएपी

जागरण टीम, आगरा। बाह की विधायक पक्षालिका सिह ने शनिवार को डीएम प्रभु एन सिंह से मुलाकात की। उन्होंने बाह में व्याप्त डीएपी व खाद की समस्या से उन्हें अवगत कराया। विधायक ने कहा है कि रविवार या सोमवार तक सभी गोदामों पर डीएपी पहुंच जाएगी। इसके बाद किसानों को परेशानी नहीं होगी। निजी दुकानदार भी सरकारी दर से अधिक कीमत पर खाद की बिक्री नहीं कर पाएंगे। उनके साथ संतोष सिंह गहलौत भी मौजूद रहे। बाजार में नहीं मिल रही खाद, डीएपी, किसान चिंतित

जागरण टीम, आगरा। ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय सरसों और आलू की बुवाई जोरों पर है। क्षेत्र में खाद व डीएपी की किल्लत को देखते हुए भाजपा नेता डा. रामेश्वर सिह ने जिला कृषि अधिकारी को ज्ञापन दिया। इसमें लिखा है कि किसान को बाजार में भी डीएपी नहीं मिल रही। इससे वे काफी चिंतित हैं। उन्होंने फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र की समस्त सहकारी समितियों और सहकारी संघों पर पर्याप्त मात्रा में खाद, डीएपी उपलब्ध कराने की मांग की।

chat bot
आपका साथी