बिगड़ते हालात के बीच पिनाहट पहुंचे डीएम प्रभु एन सिंह

क्षेत्र में बुखार से 24 घंटे में चार समेत अब तक हो चुकी हैं कुल 11 की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पूछा मरीजों का हाल ब्लाक अफसरों सफाई के निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 06:10 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 06:10 AM (IST)
बिगड़ते हालात के बीच पिनाहट पहुंचे डीएम प्रभु एन सिंह
बिगड़ते हालात के बीच पिनाहट पहुंचे डीएम प्रभु एन सिंह

जागरण टीम, आगरा। 24 घंटे में बुखार से चार समेत अब तक 11 की मौत और बिगड़ते हालात के बीच जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया। सीएचसी पर उन्होंने मरीजों से जानकारी ली और अधिकारियों को ग्रामीण इलाकों में सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव व फागिंग कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी दोपहर 12 बजे पहले सीएचसी में पहुंचे। यहां उन्होंने प्रभारी डा. विजय कुमार से गाव-देहात में फैल रही बीमारी के बारे में जानकारी ली। साथ ही अस्पताल की तैयारियों को भी देखा। करीब 20 मिनट तक रुके डीएम ने ओपीडी पर दवा ले रहे मरीजों से पूछा, दवा व जांच के लिए बाहर तो नहीं जाना पड़ रहा? जवाब मिला, नहीं सर। इसके बाद वे ब्लाक कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बीडीओ ओमकार सिंह से गांवों में नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव और फागिंग कराने के निर्देश दिए। कहा कि गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करें कि वे अपने घरों व आसपास गंदगी एकत्र न होने दें। कलींजर में 65 ग्रामीणों का उपचार, दवाएं दीं

जागरण टीम, आगरा। बीमारी से बिगड़ रहे हालात के बीच मंगलवार को स्वास्थ्य टीम ने बाह के कलींजर गांव में शिविर का आयोजन किया। यहां कुल 65 लोगों का उपचार कर उन्हें दवाएं दी गई। डा. राहुल कुमार ने ग्रामीणों को घरों व आसपास गंदगी एकत्र न होने देने की सलाह दी। कहा कि यदि कई दिन से एक जगह पानी भरा है तो इससे संक्रमण फैल सकता है। तत्काल जमा पानी को फैला दें, ताकि मच्छर न पनपें। उन्होंने पशुओं के आसपास के स्थान को भी साफ रखने को कहा। इस दौरान सुब्बाराव भारती, मनोज कुमार, लख्मीचंद, बृजलता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी