रुनकता में बाउंड्रीवाल को लेकर हंगामा, जेसीबी छोड़ भागा चालक

अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान में कब्रें क्षतिग्रस्त करने का लगाया आरोप रेंजर बोले-आरोप निराधार वन विभाग की भूमि में बनवाई जा रही बाउंड्रीवाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:25 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:25 AM (IST)
रुनकता में बाउंड्रीवाल को लेकर हंगामा, जेसीबी छोड़ भागा चालक
रुनकता में बाउंड्रीवाल को लेकर हंगामा, जेसीबी छोड़ भागा चालक

जागरण टीम, आगरा। सूर सरोवर पक्षी विहार (कीठम झील) की बाउंड्रीवाल के दौरान सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने जेसीबी चालक पर कब्रिस्तान में कब्रें क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया। उन्होंने काम रुकवा दिया। हंगामे के बीच चालक जेसीबी मौके पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस जेसीबी को थाने पर ले गई। वन विभाग ने इस संबंध में रुनकता पुलिस चौकी में तहरीर दी है।

वन विभाग की ओर से सोमवार को सूर सरोवर पक्षी विहार की बाउंड्रीवाल का काम कराया जा रहा था। दोपहर के समय अल्ससंख्यक समुदाय के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि वन विभाग कब्रिस्तान पर जेसीबी चलवा रहा है। यह गलत है। इस भूमि पर शवों को दफनाया जाता है। यदि वन विभाग की जमीन है तो इतने सालों को उन्हें रोका क्यों नहीं गया। उन्होंने काम रुकवाकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच चालक जेसीबी को छोड़कर भाग निकला। क्षेत्रीय लेखपाल महादेव सिंह ने बताया कि कस्बे में तीन कब्रिस्तान हैं। तीनों की बाउंड्रीवाल पहले ही हो चुकी है। जिस जगह पर जेसीबी चलाई जा रही थी, वह क्षेत्र वन विभाग का है। वहीं वन विभाग के रेंजर योगेश कुमार सिंह का कहना है कि कब्रें क्षतिग्रस्त करने का आरोप निराधार है। वन विभाग अपनी भूमि की बाउंड्रीवाल करवा रहा है। एक शख्स के बहकावे में आकर मुद्दे को राजनीतिक तूल दिया जा रहा है। हमने आरोपितों के खिलाफ तहरीर दे दी है। प्रधान पद के प्रत्याशियों में चले लाठी-डंडे, चार पर कार्रवाई

जागरण टीम, आगरा। मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसा बांटने के आरोप में रविवार रात लाठी-डंडे चलने के मामले में चार के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। कस्बे में प्रधान पद के उम्मीदवार बच्चू सिंह सोलंकी और सुखवीर सिंह पक्षों के बीच रविवार की रात मारपीट के बाद जमकर लाठी-डंडे चले थे। सूचना पर गई पुलिस दोनों पक्षों के एक दर्जन लोगों को थाने ले गई। यहां उम्मीदवार बच्चू सिंह ने सुखवीर पर मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसा बांटने का आरोप लगाया था। एसओ प्रशांत त्यागी का कहना है कि दोनों पक्षों के विपिन सोलंकी, भानुप्रताप, श्रीराम और शिवराम के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी