वैक्सीन पहले लगवाने के लिए बरहन मे भिड़े ग्रामीण

बरहन के आंवलखेड़ा सीएचसी पर हुई घटना पुलिस व स्वास्थ्यकर्मियों ने कराया मामला शांत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:00 AM (IST)
वैक्सीन पहले लगवाने के लिए बरहन मे भिड़े ग्रामीण
वैक्सीन पहले लगवाने के लिए बरहन मे भिड़े ग्रामीण

जागरण टीम, आगरा। वैक्सीन पहले लगवाने के लिए बरहन में ग्रामीण आपस में भिड़ गए। उनके बीच हाथापाई हुई और खूब लात घूंसे चले। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि बाद में स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें शांत कराया।

ग्रामीणों का कहना था कि वे पहले से लाइन में लगे हैं जबकि देरी से आए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए पहले बुलाया जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों के समझाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। केंद्र पर तैनात डा. नीरज ने बताया कि गुरुवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के 140 लोगों को और 45 वर्ष से अधिक उम्र के 20 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में आपस में कहासुनी हुई थी। उन्हें शांत करा दिया गया। फतेहाबाद के चार गांवों में लगाई गई वैक्सीन

जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद क्षेत्र के चार गांवों गढ़ी उदयराज, प्रतापपुरा, कांकरपुरा और तुस्सीपुरा में शिविर का आयोजन किया गया। यहां 470 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। सीएचसी अधीक्षक डा. एके सिंह ने बताया कि गढ़ी उदयराज में 160, प्रतापपुरा में 66, कांकरपुरा में 50 और तुस्सीपुरा में 40 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसके अलावा फतेहाबाद सीएचसी पर 154 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। बिचौला और रसूलपुर में आज और कल लगेगी वैक्सीन

जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद के ग्राम पंचायत बिचौला और रसूलपुर के लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता देखने को मिल रही है। दोनों गांवों में शुक्रवार और शनिवार को वैक्सीन लगाई जाएगी।

शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाली ग्राम पंचायतों को 30 लाख रुपये विकास कार्यो की घोषणा की गई है। ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी मंगल सिंह यादव से वैक्सीनेशन के लिए गांव में शिविर लगाए जाने की मांग की। विकास अधिकारी ने बताया कि दोनों ग्राम पंचायतों के लोगों को वैक्सीनेशन कराने के गांव में शिविर लगाए जाएंगे। इसमें 45 और 18 वर्ष से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों से वैक्सीन लगवाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी