उपमुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचा पेयजल संकट

फतेहपुर सीकरी के लोगों ने की एफएस ब्रांच से लिंक माइनर निकलवाने की मांग राजस्थान बार्डर से जुड़े 40 गांवों में गंभीर स्थिति में है पेयजल की समस्या

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:20 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:20 AM (IST)
उपमुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचा पेयजल संकट
उपमुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचा पेयजल संकट

जागरण टीम, आगरा। राजस्थान बार्डर से जुड़े फतेहपुर सीकरी के 40 गांवों में गहराए पेयजल संकट को लेकर ग्रामीण सोमवार को लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिले। उन्होंने गंभीर पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। ग्रामीण 22 जुलाई को प्रतापपुरा स्थित अधीक्षण अभियंता, सिंचाई खंड के कार्यालय पर धरना भी दे चुके हैं।

ग्लोबल जल जलवायु संरक्षण समिति इस मुद्दे पर लंबे समय से प्रयासरत है। इनकी शिकायत पर क्षेत्रीय सांसद राजकुमार चाहर भी संसद में पेयजल का मुद्दा उठा चुके हैं। सोमवार को एमएसएमई के मंडल निदेशक विनोद कुमार कुशवाहा के साथ समिति के अध्यक्ष ज्ञान सिंह कुशवाह, वीना चौधरी, समाजसेवी राजेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश चौधरी और ओमकार गुप्ता लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिले। समिति अध्यक्ष ने बताया कि एफएस ब्रांच नहर से लिंक माइनर असिंचित क्षेत्र को मिल जाए तो पेयजल संकट का समाधान हो सकता है। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए हैं। भाजपा नेता ने देखे जैंगारा-मसेल्या मार्ग के हालात

जागरण टीम, आगरा। जैंगारा-मसेल्या मार्ग की दुर्दशा का जायजा सोमवार को भाजपा नेता डा. रामेश्वर चौधरी ने लिया। उन्होंने क्षेत्रीय ग्रामीणों से भी मुलाकात की। भरोसा दिया कि इस संबंध में पार्टी जिलाध्यक्ष के माध्यम से सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। ब्लाक प्रमुख अकोला राजू प्रधान द्वारा क्षेत्रीय विकास निधि से तालाब की खोदाई और चाहरदीवारी को ऊंचा कराया जाएगा। इससे तालाब का पानी ओवरफ्लो होने पर भी सड़क पर नहीं भरेगा और जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी। उनके साथ सोनवीर प्रधान, यदुवीर सिंह, भीमसेन भगौर, जीतू चौधरी आदि रहे। जैंगारा-मसेल्या मार्ग के तीन किलोमीटर हिस्से में दो से तीन फीट पानी भर गया है। यहां पूरे मार्ग में सड़क खेत से नीचे हैं।

chat bot
आपका साथी