PM Adarsh ​​Gram Yojana: पीएम आदर्श ग्राम योजना के तहत आगरा के एक भी गांव में शुरू नहीं हो सके विकास कार्य

PM Adarsh ​​Gram Yojana अछनेरा खंदौली बाह पिनाहट जगनेर शमशबाद ब्लाक के एक-एक बिचपुरी और एत्मादपुर ब्लाक के दो-दो बरौली अहीर और फतेहपुर सीकरी ब्लाक के तीन-तीन गांवों की ग्राम विकास योजना बनाकर शासन को भेजी जा चुकी है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 12:15 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 12:15 PM (IST)
PM Adarsh ​​Gram Yojana: पीएम आदर्श ग्राम योजना के तहत आगरा के एक भी गांव में शुरू नहीं हो सके विकास कार्य
केंद्र सरकार की पहल पर वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना शुरू हुई।

आगरा, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत एकीकृत विकास के लिए गांव तो चुन लिए गए लेकिन इनमें भी विकास के कार्य शुरू नहीं हो सके हैं। केंद्र सरकार की पहल पर वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना शुरू हुई। 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाले गांवों का एकीकृत विकास सुनिश्चित करने के लिए जिले के 52 गांव चिह्नित किए गए। पहले और दूसरे चरण में 10-10, तीसरे चरण में 18 और चौथे चरण में 14 गांवों का चयन किया गया। इनमें से 16 गांवों की ग्राम विकास योजना भी बनाकर शासन को भेजी जा चुकी है। मगर, इस योजना के तहत चिह्नित एक भी गांव में विकास कार्य शुरू नहीं हो सके हैं। योजना के तहत सैंया, अछनेरा, बिचपुरी, बरौली अहीर, अकोला, ब्लाक के तीन-तीन, खंदौली, शमशाबाद ब्लाक के एक-एक, एत्मादपुर और फतेहपुर सीकरी ब्लाक के पांच-पांच, बाह ब्लाक के 11, पिनाहट ब्लाक के छह, जगनेर और फतेहाबाद ब्लाक के दो-दो, जैतपुर कलां ब्लाक के चार गांव चिह्नित किए गए हैं। इनमें से अछनेरा, खंदौली, बाह, पिनाहट, जगनेर, शमशबाद ब्लाक के एक-एक, बिचपुरी और एत्मादपुर ब्लाक के दो-दो, बरौली अहीर और फतेहपुर सीकरी ब्लाक के तीन-तीन गांवों की ग्राम विकास योजना बनाकर शासन को भेजी जा चुकी है। इन गांवों में पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण मार्ग एवं आवास, बिजली एवं स्वच्छ ईधन, आजीविका एवं कौशल विकास के कार्य होने हैं। 

chat bot
आपका साथी