Violation of Lockdown: आगरा में बंदी के बावजूद दुकानें खोलकर भीड़ जुटाने वालों पर मुकदमे दर्ज

Violation of Lockdown सिकंदरा पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन पर 11 मुकदमे दर्ज किए। लाकडाउन उल्लंघन और महामारी एक्ट में दर्ज किए गए मुकदमे। चार मुकदमे भावना एस्टेट चौकी प्रभारी अवनीत मान की ओर से दर्ज कराए गए हैं।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:10 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:10 AM (IST)
Violation of Lockdown: आगरा में बंदी के बावजूद दुकानें खोलकर भीड़ जुटाने वालों पर मुकदमे दर्ज
लाकडाउन उल्लंघन और महामारी एक्ट में दर्ज किए गए मुकदमे।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन ने शुक्रवार की रात से मंगलवार सुबह तक लाकडाउन किया था। इसके बावजूद व्यापारियों ने दुकानें खोलकर लोगों की भीड़ जुटाई। सिकंंदरा थाना पुलिस ने लाकडाउन का उल्लंघन करने पर 11 दुाकनदारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं।

इंस्पेक्टर सिकंदरा कमलेश सिंह ने बताया कि चार मुकदमे भावना एस्टेट चौकी प्रभारी अवनीत मान की ओर से दर्ज कराए गए हैं। ये मुकदमे भावना एस्टेट में डेली नीड्स की दुकान करने वाले दिलीप कुमार मित्तल, ककरेठा में जनरल स्टोर चलाने वाले नीरज यादव और कास्मेटिक की दुकान खोलने वाले विजय के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। वहीं ण्क मुकदमा गैलाना में किराना की दुकान चलाने वाले सनी के खिलाफ लिखा गया हैञ

इसी तरह उप निरीक्षक सर्वेश कुमार ने भी कई मुकदमे दर्ज कराए हैं। इनमें प्राची टावर के सामने इरफान वेल्डिंग वाले, पश्चिमपुरी में प्रोवीजन स्टोर मालिक मनोज कुमार, आकाश गर्ग, पवन और हार्डवेयर की दुकान करने वाले सुमित आरोपित हैं। वहीं, सिकंदरा-बोदला रोड सेक्टर पांच पर डेली नीड्स की दुकान करने वाले नवीन, सेक्टर दस में डेली नीड्स की दुकान करने वाले अमन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर कमलेश सिंह ने बताया कि इन सभी दुकानदाराें ने अपने यहां भीड़ जुटा रखी थी।सात दुकानदारों के खिलाफ लाकडाउन उल्लंघन और महामारी एक्ट में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी