Coronavirus Vaccine: लोगों के बीच प्रचार-प्रसार और अधिकारियों को चेतावनी के बाद भी आगरा के इन ब्लाकों में नहीं बढ़ सका टीकाकरण

Coronavirus Vaccine आगरा में सबसे कम टीकाकरण जैतपुर कलां ब्लाक में हुआ है। कोरोना का टीका लगवाने में अछनेरा ब्लाक के लोग हैं सबसे आगे। 196405 लोग लगवा चुके हैं अब तक पहला टीका। 118805 लोग (45 प्लस वाले) अब तक लगवा चुके हैं पहला टीका।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:49 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:49 AM (IST)
Coronavirus Vaccine: लोगों के बीच प्रचार-प्रसार और अधिकारियों को चेतावनी के बाद भी आगरा के इन ब्लाकों में नहीं बढ़ सका टीकाकरण
कोरोना का टीका लगवाने में अछनेरा ब्लाक के लोग हैं सबसे आगे।

आगरा, जागरण संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का ग्राफ गिरता जा रहा है। प्राकृतिक वातावरण और अपनी मजबूत इम्युनिटी के बलबूते ग्रामीण तेजी से कोरोना को हरा भी रहे हैं लेकिन टीकाकरण के प्रति अभी भी बहुत से ग्रामीणा उदासीन हैं। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले के 15 ब्लाकों में अब तक सिर्फ 1.96 लाख लोगों ने ही कोरोना का पहला टीका लगवाया है। जबकि इन ब्लाकों की आबादी 24 लाख से अधिक है। ये स्थिति तब है, जबकि ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, जैतपुर कलां, पिनाहट व जगनेर में सबसे कम टीकाकरण हुआ है। इन ब्लाकों के अधिकारियों को चेतावनी भी जारी की जा चुकी है, इसके बाद भी उनके द्वारा टीकाकरण ग्राफ बढ़ाने के प्रयास नहीं किए जा रहे। इन तीनों ब्लाकों में कोरोना का पहला टीका लगवाने वालों की संख्या पांच अंकों में भी नहीं पहुंची है।

एक नजर 

1,96,405 लोग लगवा चुके हैं अब तक पहला टीका

1,18,805 लोग (45 प्लस वाले) अब तक लगवा चुके हैं पहला टीका

77,600 युवा (18 प्लस वाले) लगवा चुके हैं अब तक पहला टीका

ये है जिले में टीकाकरण की स्थिति

ब्लाक अब तक कुल टीकाकरण

अछनेरा 23,268

बरौली अहीर 20,789

बिचपुरी 18,168

अकोला 14,137

एत्मादपुर 13,291

सैंया 12,337

बाह 12,332

शमसाबाद 12,000

खेरागढ़ 12,215

फतेहपुर सीकरी 11,918

फतेहाबाद 11,245

खंदौली 10,005

जगनेर 8,647

पिनाहट 8,199

जैतपुर कलां 7,854

टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम तो किए ही गए हैं, प्रधानों के साथ भी वर्चुअल मीटिंग की गई है। हमारा पूरा जोर है कि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कराएं।

ए. मनिकंडन, मुख्य विकास अधिकारी 

chat bot
आपका साथी