बाजार में देसी लाइटों व झूमर की धूम

दीपोत्सव को लेकर गुलजार होने लगा बाजार अछी क्वालिटी और गारंटी के कारण देसी चाइनीज माल पर हावी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:55 PM (IST)
बाजार में देसी लाइटों व झूमर की धूम
बाजार में देसी लाइटों व झूमर की धूम

आगरा, जागरण संवाददाता। दीपोत्सव में चंद दिन शेष हैं, ऐसे में बाजार में त्योहार की रौनक छाना शुरू हो गई है। पर्व पर घरों को सजाने व जगमग करने के लिए देसी आकर्षक झालर और झूमर लोगों की पसंद बनी हुई हैं। अपनी क्वालिटी और वैरायटी के कारण मेक इन इंडिया का देसी माल चाइनीज पर भारी पड़ रहा है।

स्थिति यह है कि बाजार में ग्राहक हल्की क्वालिटी की चाइनीज लाइट, झालरों और झूमर की जगह देसी लाइटों की मांग ज्यादा कर रहे हैं, जो खासकर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से आई हैं। कोरोना की मंदी के बाद बाजार में धीरे-धीरे बढ़ रही रंगत को देख कारोबारी उम्मीद लगा रहे हैं कि इस बार लाइट और झालर का करीब 20 करोड़ का कारोबार होगा। लाइटें बेलनगंज, छीपीटोला, अर्जुन नगर, शहजादी मंडी, कमला नगर, शाहगंज, बोदला, सिकंदरा आदि जगह उपलब्ध हैं। देसी इसलिए बना पसंद

छीपीटोला स्थित गौरी इलेक्ट्रोनिक्स के मुकीम का कहना है कि बाजार में 30 फीसद चाइनीज माल है, तो 70 फीसद देसी माल। देसी माल चाइनीज पर भारी है, क्योंकि उसकी क्वालिटी अच्छी और लंबा चलने वाली है। रिपेयरिग की सुविधा भी है, लेकिन चाइनीज की कोई गारंटी नहीं। क्वालिटी भी हल्की है, इसलिए कम दाम होने पर भी ग्राहक देसी माल पर ही हाथ रख रहा है। छीपीटोला स्थित वर्धमान इलेक्ट्रोनिक्स के संचालक का कहना है कि चाइनीज माल की कोई गारंटी नहीं होगी। जबकि मेक इन इंडिया उत्पाद पर गारंटी मिलने से उसकी मांग है। देसी एलईडी लाइट चाइनीज की तुलना में थोड़ी महंगी जरूर हैं, लेकिन उससे ज्यादा टिकाऊ व गारंटी वाली है, इसलिए मेक इन इंडिया उत्पाद की मांग ज्यादा है। नई डिजाइन, बेहतर क्वालिटी दुकानदार विवेक ने बताया कि माल तो चाइनीज भी बाजार में उपलब्ध है, लेकिन देसी माल में नई डिजाइन में कम बिजली खपत और ज्यादा रोशनी वाली लाइटें उपलब्ध है। उनकी क्वालिटी भी बेहतर है। इसलिए उन्हें ज्यादा पसंद किया जा रहा है। देसी लाइट की स्थिति

देसी झालर 120 से 130 रुपये।

पट्टे वाली झालर 380 से 500 रुपये।

पिक्सल झालर 350 से 800 रुपये।

स्माल झूमर 50 से 130 रुपये।

फ्रूट लाइट 150 से 290 रुपये।

गोल्डन क्रिस्टल 220 से 250 रुपये

ओम व स्वास्तिक 150 से 320 रुपये। चाइनीज लाइट की स्थिति

10 मीटर झालर 50 से 60 रुपये।

100 मीटर झालर 500 रुपये।

राकेट झालर 50 से 130 रुपये।

राइस 30 से 70 रुपये।

मल्टी कलर 60 से 160 रुपये।

आरजीबी लाइट 100 रुपये।

डायमंड लाइट 100 रुपये।

पिक्सल लाइट- 100 से 300 रुपये।

chat bot
आपका साथी