Demand Survey: 78.7 फीसद उद्यमी चाहते हैं थीम पार्क की जगह पर औद्योगिक क्लस्टर

Demand Survey नेशनल चैंबर ने कराया है डिमांड सर्वे। निजी की जगह सरकारी भूमि है पसंद।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 06:18 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 09:10 AM (IST)
Demand Survey: 78.7 फीसद उद्यमी चाहते हैं थीम पार्क की जगह पर औद्योगिक क्लस्टर
Demand Survey: 78.7 फीसद उद्यमी चाहते हैं थीम पार्क की जगह पर औद्योगिक क्लस्टर

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में गारमेंट हब की स्थापना को नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स द्वारा किए जा रहे डिमांड सर्वे में उद्यमियों द्वारा रुचि ली जा रही है। एक जुलाई से शुरू हुए सर्वे में 164 उद्यमियों ने उद्योगों की स्थापना को फार्म भरे हैं। 67.1 फीसद उद्यमी गारमेंट उद्यम व अन्य जूता, इंजीनियरिंग कंपोनेंट, कालीन व दरी, कृषि यंत्रों के उद्योग लगाना चाहते हैं।

चैंबर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि सर्वे में अधिकांश उद्यमियों ने थीम पार्क की जगह को वरीयता दी है। 78.7 फीसद उद्यमी थीम पार्क, 15.2 फीसद लेदर पार्क और 6.1 फीसद निजी भूमि पर क्लस्टर बनाने के इच्छुक हैं। सर्वे में 76.2 फीसद ने औद्योगिक भूखंड की दर तीन हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर, 13.4 फीसद ने 3000 से 4500 रुपये और 10.4 फीसद ने इससे अधिक दर देने में रुचि दिखाई। 59.1 फीसद उद्यमियों ने 50 लोगों, 23.8 फीसद ने 50 से 100, 17.1 ने 100 से अधिक लोगों को रोजगार देने की बात कही है। वहीं, 70.7 फीसद ने श्रमिकों के आवास की व्यवस्था क्लस्टर में करने को कहा। सर्वे में 86.6 फीसद ने भूखंड खरीदने व 13.4 फीसद उद्यमियों ने किराये पर लेने की बात कही।

चैंबर के विधिक प्रकोष्ठ के चेयरमैन केसी जैन ने कहा कि डिमांड सर्वे के नजीते बताते हैं कि उद्यमी उद्योग लगाने को निजी भूमि के स्थान पर सरकारी भूमि को अधिक पसंद कर रहे हैं, जिसमें उनकी पसंद थीम पार्क को अधिग्रहीत जमीन है। चैंबर यह माग करती है कि थीम पार्क की जगह पर ही औद्योगिक क्लस्टर बनाया जाए। वहां छह वर्ष से एक हजार एकड़ जमीन अनुपयोगी पड़ी हुई है। इस क्लस्टर में मुख्य रूप से गारमेंट हब होगा।

उद्यमियों ने बताई इतनी जमीन की आवश्यकता

जमीन, उद्यमी

500 वर्ग मीटर, 11.6 फीसद

500 से 1000 वर्ग मीटर, 23.2 फीसद

1000 से 2000 वर्ग मीटर, 24.4 फीसद

2000 से 4000 वर्ग मीटर, 23.2 फीसद

4000 से 10 हजार वर्ग मीटर, 12.2 फीसद

10 हजार से 20 हजार वर्ग मीटर, 5.4 फीसद 

chat bot
आपका साथी