राज्यपाल से स्कूल खोले जाने की मांग, ज्ञापन सौंपा

आगरा सोशल मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात कहा-आठ माह से बंद हैं स्कूल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 06:35 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 06:35 AM (IST)
राज्यपाल से स्कूल खोले जाने की मांग, ज्ञापन सौंपा
राज्यपाल से स्कूल खोले जाने की मांग, ज्ञापन सौंपा

जागरण टीम, आगरा। आगरा सोशल मैनेजमेंट एसोसिएशन के संरक्षक और अछनेरा के समाजसेवी भूप सिंह इंदौलिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने कोरोना के कारण आठ माह से बंद चल रहे स्कूलों को खोले जाने की मांग की। कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शीघ्र विद्यालय खोले जाएं। राज्यपाल ने कहा कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा। उनसे मिलने वालों में लोकपाल चाहर, केके सिंह, अजय सिंह, यतेंद्र सोलंकी, प्रदीप चाहर आदि शामिल रहे। सफाई कर्मियों की सुनीं समस्याएं

जागरण टीम, आगरा। उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य कमल सिंह वाल्मीकि के नेतृत्व में टीम ने शनिवार को एत्मादपुर नगर पालिका परिषद के कार्यालय का निरीक्षण किया और सफाईकर्मियों की समस्याएं सुनीं।

टीम ने पालिका में तैनात सभी सफाई कर्मियों से पूछा कि उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली हाथ गाड़ी, वर्दी और वेतन समय से मिल रहा है या नहीं। बैकलाग में भर्ती कर्मचारियों से आफिस कार्य लेने पर उन्होंने नाराजगी जताई। कहा कि सफाई कर्मचारी पद पर तैनात लोगों से अन्य काम न लिए जाएं। इस दौरान पालिकाध्यक्ष राकेश बघेल, अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार सिंह, चंद्रपाल, विनोद इलाहाबादी, आयुष्मान, अंकित सिंह, संजीव पारस , सुमित चौहान, अनिल राजोरिया, समीम आदि मौजूद रहे। शहर के लिए..एत्मादपुर में 67 स्वास्थ्यकर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन

जागरण टीम, आगरा। संसू, एत्मादपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को 100 में से 67 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। डा. स्मिता पाठक के निर्देशन में स्वास्थ्यकर्मी रजनी और ममता ने सुबह 10:35 बजे सबसे पहला टीका लैब टेक्नीशियन सचिन गुप्ता को लगाया। इसके बाद उन्हें 30 मिनट तक रूम में आराम करने की सलाह दी गई। दूसरा टीका फार्मासिस्ट लक्ष्मीकांत और इसके बाद डा. अजीत यादव, डा. वरुण कुमार शर्मा, डा. शुचि अग्रवाल, डा. अमित अग्रवाल, रूपा समेत कुल 67 को वैक्सीन लगाई गई। यहां रजनी वैक्सीन लगाकर निडिल और सिरिज को नष्ट कर डस्टबिन में फेंक रही थीं। वहीं ममता सभी कर्मियों की डिटेल दर्ज कर रही थीं। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डा. राजवीर सिंह, अभितांशु नारायण, अंशुल पचौरी, कौशलेश शर्मा, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी