Agra Metro: आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट पर भूमि हस्तांतरण को लेकर जल्‍द हो सकता है फैसला

Agra Metro मुख्य सचिव आरके तिवारी की अध्यक्षता में होगी बैठक। जिला प्रशासन ने जमीन के हस्तांतरण का भेज दिया है प्रस्ताव।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:03 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:14 AM (IST)
Agra Metro: आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट पर भूमि हस्तांतरण को लेकर जल्‍द हो सकता है फैसला
Agra Metro: आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट पर भूमि हस्तांतरण को लेकर जल्‍द हो सकता है फैसला

आगरा, अमित दीक्षित। आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट को रफ्तार देने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी की अध्यक्षता में 13 अगस्त को अहम बैठक होगी। लखनऊ में होने वाली बैठक में भूमि हस्तांतरण पर चर्चा की जाएगी। लोक भवन में यह बैठक दोपहर एक बजे से शुरू होगी। आगरा मेट्रो तीस किमी लंबी होगी। पहला कॉरिडोर सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक 14 और दूसरा आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 16 किमी लंबा होगा। सबसे पहले सिकंदरा से ताज पूर्वी मेट्रो ट्रैक पर काम शुरू होगा। उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले फतेहाबाद रोड स्टेशन का निर्माण शुरू होगा। फिर बसई और ताज पूर्वी गेट पर काम शुरू होगा। इन तीनों मेट्रो स्टेशनों के टेंडर निकाले जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पहला डिपो पीएसी ग्राउंड में बनेगा। पीएसी ग्राउंड, कमिश्नरी की जमीन उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के नाम करने के लिए कहा गया है। वहीं जिला प्रशासन ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है।

विधि विज्ञान प्रयोगशाला की जमीन में शिफ्ट होगी पीएसी

15वीं पीएसी बटालियन को विधि विज्ञान प्रयोगशाला की जमीन में शिफ्ट किया जाएगा। प्रयोगशाला से सटकर सात हेक्टेअर के करीब जमीन है। दो हेक्टेअर क्षेत्र में पीएसी का नया ग्राउंड बनेगा।

chat bot
आपका साथी