सैंया में रेलवे ट्रैक पर मिला लापता युवक का शव

नर्स हास्पिटल संचालक समेत अन्य पर आरोप सैंया पुलिस जांच कर रही गुरुवार रात वाट्सएप पर स्वजन को किया था मैसेज मारपीट की कही थी बात

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:05 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:05 AM (IST)
सैंया में रेलवे ट्रैक पर मिला लापता युवक का शव
सैंया में रेलवे ट्रैक पर मिला लापता युवक का शव

जागरण टीम, आगरा। घर से लापता युवक का शव शुक्रवार सुबह आगरा-झांसी रेलवे ट्रैक पर नगला गड़ुआ के समीप मिला। स्वजन ने एक नर्स, हास्पिटल संचालक समेत अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

बिरहरू, सैंया निवासी अजय (27) पुत्र श्यामवीर सिंह का नगला गड़ुआ में क्लीनिक है। चचेरे भाई उमाकांत ने बताया कि गुरुवार सुबह अजय क्लीनिक पर गया था। दोपहर में नर्स का फोन आया। उसने मिलने के लिए इटौरा बुलाया। आरोप है कि वहां एक हास्पिटल संचालक, बिल्डिंग मालिक व दो-तीन अन्य लोग भी थे। उन्होंने मिलकर अजय को पीटा और जान से मारने की धमकी दी। कुछ देर बार एक डाक्टर ने उनके बीच समझौता भी करा दिया। इधर, शाम तक घर नहीं पहुंचने पर स्वजन ने खोजबीन शुरू कर दी। रात 9:45 बजे स्वजन के वाट्सएप पर मैसेज मिला। इसमें उसने उक्त लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया। शुक्रवार सुबह अजय का शव आगरा-झांसी रेलवे ट्रैक पर नगला केसरी में पड़ा मिला। इंस्पेक्टर हंसराज सिंह भदौरिया का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या के लिए उकसाने का लग रहा है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 'नर्स से क्यों मिलते हो'

चचेरे भाई उमाकांत ने बताया कि अजय ने गुरुवार रात वाट्सएप पर दिए मैसेज में लिखा है कि नर्स, हास्पिटल संचालक, बिल्डंग मालिक व दो-तीन अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की। कहा कि नर्स से क्यों मिलते हो। उक्त लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। पांच वर्ष पहले हुआ था विवाह, तीन वर्ष का बेटा

अजय का विवाह पांच वर्ष पूर्व सैंपऊ, धौलपुर राजस्थान निवासी प्रीति से हुआ था। उसके तीन वर्ष का बेटा वंश भी है। घटना की जानकारी से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी