दयालबाग में अधिक, संजय प्लेस पर कम रहा वायु प्रदूषण

आवास विकास कालोनी स्थित आटोमेटिक मानीटरिग स्टेशन हुआ शुरू सीपीसीबी के अनुसार मध्यम स्थिति में रही शनिवार को वायु गुणवत्ता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:30 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:30 PM (IST)
दयालबाग में अधिक, संजय प्लेस पर कम रहा वायु प्रदूषण
दयालबाग में अधिक, संजय प्लेस पर कम रहा वायु प्रदूषण

आगरा, जागरण संवाददाता । ताजनगरी में वायु प्रदूषण की जांच को शनिवार से आवास विकास कालोनी में लगाया गया आटोमेटिक मानीटरिग स्टेशन भी शुरू हो गया। अब यहां वायु प्रदूषण का रियल टाइम डाटा बताने वाले तीन आटोमेटिक मानीटरिग स्टेशन हो गए हैं। शनिवार को दयालबाग सबसे अधिक प्रदूषित रहा। संजय प्लेस में सबसे कम वायु प्रदूषण रहा।

उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने आवास विकास कालोनी, सिकंदरा के सेक्टर तीन-बी स्थित यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय में आटोमेटिक मानीटरिग स्टेशन लगाया है। शनिवार से इस स्टेशन ने काम करना शुरू कर दिया। इससे पूर्व पांच जून को दयालबाग के मनोहरपुर स्थित आटोमेटिक मानीटरिग स्टेशन ने काम शुरू कर दिया था। शनिवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आगरा में एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 135 रहा, जो शुक्रवार के एक्यूआइ 62 से अधिक था। शनिवार को संजय प्लेस में एक्यूआइ 97, आवास विकास कालोनी में 131 और दयालबाग में 157 रहा। संजय प्लेस व आवास विकास में हवा में अति सूक्ष्म कण और दयालबाग में धूल कणों की मात्रा अधिक रही। दयालबाग में धूल कणों की अधिकतम मात्रा 500 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गई। सीपीसीबी द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बहुत खराब और 401-500 तक खतरनाक स्थिति में रहती है। आटोमेटिक मानीटरिग स्टेशनों पर स्थिति

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

संजय प्लेस

कार्बन मोनोआक्साइड, 1, 7, 3

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 4, 24, 9

सल्फर डाइ-आक्साइड, 5, 7, 6

ओजोन, 15, 22, 20

अति सूक्ष्म कण, 43, 240, 97 मनोहरपुर दयालबाग

कार्बन मोनोआक्साइड, 6, 12, 8

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 3, 11, 6

सल्फर डाइ-आक्साइड, 2, 10, 6

ओजोन, 21, 85, 54

अमोनिया, 4, 14, 8

अति सूक्ष्म कण, 18, 101, 59

धूल कण, 61, 500, 157 सेक्टर तीन आवास विकास कालोनी

कार्बन मोनोआक्साइड, 14, 34, 17

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 4, 17, 7

सल्फर डाइ-आक्साइड, 2, 7, 3

ओजोन, 10, 68, 30

अमोनिया, 1, 9, 3

अति सूक्ष्म कण, 24, 169, 64

धूल कण, 56, 368, 131

chat bot
आपका साथी