पिनाहट में एक और मरीज में मिले डेंगू के लक्षण

स्वजन का आरोप तीन घंटे तक नहीं मिली एंबुलेंस निजी वाहन से अस्पताल ले गए पिनाहट में अब तक चार मरीजों में हो चुकी है डेंगू की पुष्टि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:00 AM (IST)
पिनाहट में एक और मरीज में मिले डेंगू के लक्षण
पिनाहट में एक और मरीज में मिले डेंगू के लक्षण

जागरण टीम, आगरा। एक और मरीज में डेंगू के लक्षण मिले। स्वास्थ्य टीम ने उसे आगरा तो रेफर कर दिया लेकिन एंबुलेंस सेवा के लिए मरीज को तीन घंटे इंतजार करना पड़ा। पिनाहट क्षेत्र में अब तक चार मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।

पिनाहट निवासी मुनेश के 17 वर्षीय बेटे देवेश को सात-आइ दिन पूर्व बुखार आया था। स्वजन ने दवा दिलाई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। शुक्रवार को वे उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। सीएचसी अधीक्षक डा. विजय कुमार ने बताया कि जांच में मरीज सस्पेक्ट निकला। डेंगू के लक्षण मिलने पर उसे आगरा रेफर कर दिया गया। वहीं मुनेश का आरोप है कि सूचना के तीन घंटे बाद तक सरकार की निश्शुल्क एंबुलेंस सेवा नहीं मिली। इस पर स्वजन उसे निजी वाहन से आगरा के एसएन मेडिकल कालेज ले गए। हुसैनपुरा में 56 और बीघापुरा में 29 को बुखार

हुसैनपुरा में बिगड़ते हालात के बीच शुक्रवार को यहां स्वास्थ्य टीम पहुंची। शिविर का आयोजन कर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाएं दी गई। सीएचसी अधीक्षक डा. विजय कुमार के मुताबिक हुसैनपुरा में बुखार के 56 मरीज मिले। उन्हें दवा देकर आराम की सलाह दी गई है। बीघापुरा में भी शिविर का आयोजन किया गया। यहां 29 मरीजों को बुखार था। उन्हें भी दवा दी गई है। उनके ब्लड सैंपल जांच को भेजे गए हैं। गांव-गांव कैंप लगाकर किया जाए उपचार

जागरण टीम, आगरा। कांग्रेसियों ने शुक्रवार को एत्मादपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी को जिला चिकित्सा अधिकारी ने नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं की समस्या से अवगत कराते हुए उन्हें सुधारने की मांग की।

कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डा. मनोज कुमार को दिए ज्ञापन में लिखा कि सीएससी पर पेयजल व्यवस्था, जनरेटर को सुचारू रूप से बिजली न होने पर चलाने, गावों में दवाई का छिड़काव, बहरामपुर पीएचसी को सुचारूरूप से संचालन करना, गांव- गांव कैंप लगाकर जांच व दवाइया वितरित करने की मांग की। इस मौके पर कुलदीप भारद्वाज, सुभाष उपाध्याय, जगदीश कुमार, जितेंद्र धनगर, अनुज कुमार, अशोक कुमार, धर्मेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता, बच्चू सिंह, चोखेलाल, नवीन गर्ग, राजवीर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी