चिताएं जलते ही फूट-फूटकर रोए बाह-पिनाहट के लोग

इटावा में 30 फीट गहरी खाई में गिरकर हुई थी 12 की मौत गनगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार सांसद विधायक और पूर्व मंत्री ने स्वजन को बंधाया ढांढस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:15 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:15 AM (IST)
चिताएं जलते ही फूट-फूटकर रोए बाह-पिनाहट के लोग
चिताएं जलते ही फूट-फूटकर रोए बाह-पिनाहट के लोग

जागरण टीम, आगरा: अपनों के बिछड़ जाने का गम, कफन में लिपटे शवों को देख छाती पीटते लोग और ढांढस बंधाने वालों की आंखों से गिरते आंसू। यह हृदयविदारक दृश्य देख हर कोई सन्न था। बाह और पिनाहट में 12 लोगों की अर्थियां उठीं तो पत्थर दिल भी पिघल गए। गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सांसद राजकुमार चाहर, विधायक पक्षालिका सिंह, जितेंद्र वर्मा, पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह, नगर पालिका चेयरमैन सुनील बाबू गुप्ता, पूर्व चेयरमैन दिवाकर सिंह गुर्जर आदि ने पहुंचकर स्वजन को सांत्वना दी।

इटावा के बढ़पुरा में शनिवार शाम श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम 30 फीट गहरी खाई में पलट गई थी। हादसे में बाह के गढ़ा पचौरी निवासी मनोज, जनवेद उर्फ गुड्डू, रामदास, किशन लाल, हाकिम सिंह, लालू, ओमवती, आम का पुरा निवासी महेश और पिनाहट की बघेल कालोनी निवासी बनवारी लाल, राजेश, राजेंद्र और गुलाब सिंह की मौत हो गई थी। वहीं कई लोग घायल हो गए थे। सभी लोग पिनाहट निवासी वीरेंद्र सिंह के छह माह के बेटे का मुंडन संस्कार कराने इटावा के लखना स्थित कालका मंदिर पर जा रहे थे। हादसे की खबर के साथ ही स्वजन में कोहराम मच गया। रविवार सुबह इटावा से एंबुलेंस शवों को लेकर बाह और पिनाहट पहुंची। बाह के सात लोगों के शवों का अंतिम संस्कार एकसाथ बटेश्वर श्मशान घाट पर हुआ, जबकि आम का पुरा निवासी महेश का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया। पिनाहट में एक साथ चार की चिंताएं जलीं तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखों में आंसू थे। पिनाहट में बंद रहे प्रतिष्ठान

हादसे के बाद रविवार को पिनाहट का बाजार बंद रहा। यहां मेडिकल स्टोर को छोड़ अन्य व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। मुहल्ला गढ़ा पचौरी में एक ओर कोहराम मचा था। वहीं दूसरी ओर बाह का बाजार खुला रहा। स्वजन को दिए दो-दो लाख के चेक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद रविवार शाम क्षेत्रीय विधायक पक्षालिका सिंह और एसडीएम बाह अब्दुल बासित ने सभी 12 मृतकों के स्वजन को दो-दो लाख की राहत राशि के चेक वितरित किए। चेक मिलने पर स्वजन विधायक के गले से लिपटकर रोने लगे।

chat bot
आपका साथी