कोविन एप्लीकेशन पार्ट टू एप पर कराना होगा पंजीकरण

60 वर्ष से अधिक उम्र के आम लोगों को चार मार्च से लगेगी कोरोना वैक्सीन पंजीकरण न होने पर उम्र के प्रमाणपत्र के साथ पहुंचना होगा नजदीक के केंद्र पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 11:30 PM (IST)
कोविन एप्लीकेशन पार्ट टू एप पर कराना होगा पंजीकरण
कोविन एप्लीकेशन पार्ट टू एप पर कराना होगा पंजीकरण

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के आम लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए कोविन एप्लीकेशन पार्ट टू एप पर पंजीकरण कराना होगा। एप पर पंजीकरण नहीं कराते हैं, तो भी अपने नजदीक के केंद्र पर वैक्सीन लगवा सकते हैं। शुक्रवार को वैक्सीन के तीसरे चरण के लिए वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से जानकारी दी गई।

सीएमओ डा. आरसी पांडे ने बताया कि एप एक-दो दिन में लांच हो जाएगी। वैक्सीन लगवाने के लिए इस पर पंजीकरण करा सकते हैं। एप पर 388 वैक्सीनेशन केंद्रों का ब्योरा दर्ज होगा। पंजीकरण के समय केंद्र भी चुन सकते हैं। यहां तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के करीब चार लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। एप पर पंजीकरण न होने पर उम्र संबंधी प्रमाण पत्र के साथ अपने नजदीक के केंद्र पर पहुंचकर भी वैक्सीन लगवा सकते हैं। 20 तरह की बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भी लगेगी वैक्सीन

45 वर्ष से अधिक उम्र के 20 तरह की बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भी तीसरे चरण में वैक्सीन लगाई जाएगी। ये भी एप पर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए डाक्टर का बीमारी से संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। इस तरह होगा पंजीकरण

गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में कोविन एप्लीकेशन पार्ट टू एप 2.0 इंस्टाल करनी होगी। इस एप पर एक मोबाइल नंबर से चार लोगों का पंजीकरण करा सकते हैं। इन चार में से कोई एक वैक्सीन लगवा लेता है तो दर्ज किए गए ब्योरा में बदलाव नहीं किया जा सकेगा। उम्र के लिए प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।

chat bot
आपका साथी