कोविड सुपर हीरोज को मिला सम्मान

आगरा जागरण संवाददाता। ताज इंडिया फैशन रनवे के दौरान शहर के 50 कोविड सुपर हीरोज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:00 PM (IST)
कोविड सुपर हीरोज को मिला सम्मान
कोविड सुपर हीरोज को मिला सम्मान

आगरा, जागरण संवाददाता। ताज इंडिया फैशन रनवे के दौरान शहर के 50 कोविड सुपर हीरोज को सम्मानित किया गया। राउंड टेबल इंडिया व स्टाइल फिएस्टा इवेंट्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने पीपीई किट पहनकर रैंपवाक किया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह, एसएसपी बबलू कुमार, एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी ने कोविड सुपर हीरोज को सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में चिकित्सा के क्षेत्र में डा. संजय काला, डा. प्रशांत गुप्ता, डा. अरुण राठौर, डा. अनुकूल जैन और डा. सचिन मल्होत्रा शामिल रहे। इनके अलावा विजय किशोर बंसल, किशोर खन्ना, राजेंद्र मगन, डा. रेनुका डंग, एमएल अग्रवाल, वैभव छिब्बर, अक्षत नांगिया, कुलवंत सिंह कोहली, सौरभ भल्ला आदि को सम्मानित किया। सामाजिक संगठनों में सत्यमेव जयते, सक्षम डावर, रोबिनहुड आर्मी, ट्रैफिक सपोर्ट टीम और हेल्पबाक्स संस्था को सम्मानित किया।

कार्यक्रम के आयोजक लव कपूर व जय कुमार ने बताया कि फैशन शो युवा डिजाइनरों के लिए अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का नया मंच है। शो स्टापर पंखुड़ी गिडवानी रहीं। हेल्प बाक्स संस्था की ओर से कोविड-19 थीम पर पीपीई किट पहन कर करीब 20 बच्चों ने रैंप वाक किया। संचालन जैस ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूरन डावर, डा. सुशील गुप्ता, डीके सिंह, शिवम चावला, अभिषेक अग्रवाल, विशाल तिवारी, अखिलेश आदि मौजूद रहे। संचारी रोग नियंत्रण अभियान हुआ शुरू : संचारी रोग नियंत्रण अभियान सोमवार से शुरू हो गया। अभियान के तहत आयोजित जागरूकता रैली को आगरा कालेज मैदान से विधायक हेमलता दिवाकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्वास्थ्यकर्मियों व छात्र -छात्राओं ने संचारी रोग से बचाव के लिए जागरूक किया। जिला मलेरिया अधिकारी आरके दीक्षित ने बताया कि 31 मार्च तक आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सफाई रखने, मच्छर न पनपने देने, पौष्टिक आहार लेने के लिए जागरूक करेंगी। सीएमओ डा. आरसी पांडे, डा. विनय कुमार, डा. संत कुमार, डा. अतुल भारती आदि मौजूद रहे। (वि.)

chat bot
आपका साथी