ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना

तीन दिन में जिले की 33 ग्राम पंचायतें और कोरोना की चपेट में आईं 14 मई को जिले की 123 ग्राम पंचायतों में थे कोरोना पाजिटिव केस 17 मई को ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़कर 156 हो गई जांच जारी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 11:59 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना
ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना

आगरा,जागरण संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। तीन दिन में जिले की 33 ग्राम पंचायतों और कोरोना की चपेट में आ गई हैं। 690 में से अब 156 ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमित मामले हैं। निगरानी समिति के माध्यम से इन संक्रमितों को न सिर्फ दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं बल्कि इनके संपर्क में आए लोगों की जांच भी कराई जा रही है।

निगरानी समिति के नोडल अधिकारी व जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक भीमजी उपाध्याय ने बुधवार को कोरोना से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों की समीक्षा की। 14 मई को जिले की 123 ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमित मरीज थे। 17 मई को इनकी संख्या बढ़कर 156 हो गई। वर्तमान में सबसे अधिक बाह ब्लाक की ग्राम पंचायतें कोरोना से प्रभावित हैं। यहां के 25 गांवों में कोरोना संक्रमित मरीज हैं। 14 मई तक इस ब्लाक की 21 ग्राम पंचायतें प्रभावित थीं। जगनेर और पिनाहट अभी भी जिले के दो सबसे अधिक सुरक्षित ब्लाक हैं। यहां की सबसे कम ग्राम पंचायतें कोरोना की चपेट में हैं। परियोजना निदेशक का कहना है कि कोरोना से प्रभावित गांवों पर पैनी नजर रखी जा रही है। निगरानी समिति के माध्यम से कोरोना संक्रमितों को दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही जिस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण भी हैं, उसे भी दवाएं दी जा रही हैं। किस ब्लाक में कितनी ग्राम पंचायतें कोरोना से प्रभावित

ब्लाक ग्राम पंचायतें, जिनमें कोरोना केस

शमसाबाद 09

सैंया 11

पिनाहट 02

खेरागढ़ 05

खंदौली 04

एत्मादपुर 14

बिचपुरी 12

बरौली अहीर 18

जैतपुर कलां 21

जगनेर 02

फतेहपुर सीकरी 08

फतेहाबाद 08

बाह 25

अकोला 08

अछनेरा 09

chat bot
आपका साथी