Indian Railway: कोविड स्पेशल ट्रेनों के यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब नहीं होगी सफर में सीट की दिक्कत

Indian Railway जनरल और स्लीपर कोच में सफर करने वाली यात्रियों को मिलेगा लाभ। खाली होगी सीट तो टीटीई कर सकेंगे आवंटित। अनलॉक में एक जून से रेलवे ने 200 कोविड स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 01:33 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 01:33 PM (IST)
Indian Railway: कोविड स्पेशल ट्रेनों  के यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब नहीं होगी सफर में सीट की दिक्कत
जनरल और स्लीपर कोच में सफर करने वाली यात्रियों को मिलेगा लाभ।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोविड स्पेशल ट्रेनों में अब टीटीई यात्रियों की बर्थ को अपग्रेड कर सकेंगे। इससे त्योहार पर जनरल और स्लीपर कोच के यात्रियों को लाभ मिलेगा। अनलॉक में एक जून से  रेलवे ने 200 कोविड स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था। इन ट्रेनों में केवल कंफर्म रिजर्वेशन वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति थी। आरएसी और वेटिंग वाले यात्रियों को भी सफर की अनुमति नहीं थी। ऐसे में टीटीई ट्रेन में केवल यात्रियों की टिकट चेक करते थे। कोरोना संक्रमण के डर से इन ट्रेनों में बहुत से यात्री रिजर्वेशन के बाद भी सफर नहीं कर रहे थे। ऐसे में सीटें खाली ही रह रही थीं। बहुत से ऐसे यात्री थे, जो मजबूरी में स्लीपर या जनरल में यात्रा कर रहे थे। मगर, टीटीई ऐसे यात्रियों की सीट अपग्रेड नहीं कर पा रहे थे। एक ट्रेन में औसतन 30 सीटें खाली चल रही थीं। रेलवे ने 200 त्योहार स्पेशल और नई स्पेशल ट्रेन चलाई है। यात्रियों की भीड़ और ट्रेनों में खाली सीट को देखते हुए रेलवे ने टीटीई को सीट अपग्रेड करने का भी अधिकार दे दिया है। अब जनरल कोच में सफर करने वाला यात्री स्लीपर या एसी आैर स्लीपर वाला यात्री एसी कोच में अपनी सीट अपग्रेड करा सकता है। टीटीई खाली सीट यात्री को आवंटित कर उसने शेष किराया लेकर उसकी रसीद बना देंगे। आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि कंफर्म टिकट होने के बाद भी कई यात्री सफर नहीं कर रहे थे। टीटीई ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की सीट अपग्रेड कर सकेंगे। 

chat bot
आपका साथी