कोविड अस्पतालों में कमाई का रिकार्ड

25 से 30 हजार की मंगा रहे दवाएं छह से आठ हजार की जांच आइसीयू में 50 से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 05:45 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 05:45 AM (IST)
कोविड अस्पतालों में कमाई का रिकार्ड
कोविड अस्पतालों में कमाई का रिकार्ड

आगरा, जागरण संवाददाता। निजी कोविड अस्पतालों में कमाई का रिकार्ड टूट रहा है। अस्पताल में सामान्य बेड और आइसीयू में वेंटीलेटर पर भर्ती मरीजों के लिए चार्ज निर्धारित हैं। इसमें दवाएं भी शामिल हैं। मगर, निजी कोविड अस्पतालों में आइसीयू में वेंटीलेटर के चार्ज 50 हजार रुपये तक लिए जा रहे हैं। 25 से 30 हजार रुपये की दवाएं मंगाई जा रही है। छह से आठ हजार रुपये की जांच कराई जा रही हैं।

जिले में 26 निजी कोविड अस्पताल हैं। बडे़ अस्पतालों में आइसीयू में वेंटीलेटर पर मरीज भर्ती होने पर 50 हजार रुपये तक चार्ज लिया जा रहा है। 25 से 30 हजार की दवाएं मंगाई जा रही हैं। मध्यम श्रेणी के अस्पतालों में 35 हजार रुपये चार्ज लिया जा रहा है। 10 से 15 हजार रुपये की दवाएं मंगाई जा रही हैं। साथ ही आक्सीजन का सिलिडर भी तीमारदारों से लाने के लिए कहा जा रहा है। निजी कोविड अस्पतालों में आज से लगेगी बेड और चार्ज की सूची

आइएमए आगरा के अध्यक्ष डा. राजीव उपाध्याय ने बताया कि बैठक में निजी कोविड हास्पिटल में मरीजों से अतिरिक्त चार्ज न लेने का निर्णय लिया गया है। सोमवार से सभी अस्पतालों में खाली बेड, आइसीयू बेड और वेंटीलेटर की सूची चस्पा की जाएगी। इसके साथ ही रेट भी चस्पा किए जाएंगे। सीएमओ कार्यालय और आइएमए के अध्यक्ष से करें शिकायत निजी कोविड अस्पताल में निर्धारित रेट से अधिक चार्ज लिया जा रहा है तो सीएमओ कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ ही आइएमए, आगरा के अध्यक्ष डा. राजीव उपाध्याय से भी शिकायत कर सकते हैं। तीमारदारों सें रेमडेसिविर और आक्सीजन सिलिडर मंगाने पर होगी कार्रवाई अस्पतालों में तीमारदारों से रेमडेसिविर और आक्सीजन सिलिडर मंगाया जा रहा है। अब तीमारदारों से आक्सीजन सिलिडर नहीं मंगाएंगे। अस्पताल प्रबंधन ही आक्सीजन का इंतजाम करेगा। रेमडेसिविर इंजेक्शन मंगाने पर कार्रवाई की जाएगी। निजी कोविड अस्पतालों के चार्ज (सामान्य दवाएं, एंटीबायोटिक भी शामिल। चुनिदा दवा ही बाजार से मंगवा सकते हैं)

एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पतालों के लिए कोविड हास्पिटल में बेड का चार्ज -10 हजार रुपये हर रोज आइसीयू का चार्ज -15 हजार रुपये हर रोज आइसीयू और वेंटीलेटर- 18 हजार रुपये हर रोज बिना एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पतालों के लिए कोविड हास्पिटल में बेड का चार्ज- 8 हजार रुपये हर रोज आइसीयू का चार्ज -13 हजार रुपये हर रोज आइसीयू और वेंटीलेटर -15 हजार रुपये हर रोज अस्पतालों में अतिरिक्त चार्ज लिए जा रहे हैं तो उसकी लिखित शिकायत जरूर करें। जिससे कार्रवाई की जा सके। इस तरह के मामलों में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, डाक्टर और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज और अन्य व्यवस्थाओं में लगे हैं। इसलिए अस्पतालों में निरीक्षण नहीं हो पा रहा है। डा आरसी पांडे, सीएमओ

chat bot
आपका साथी