Containment Zone in Agra: आगरा में तो सिर्फ नाम के कंटेनमेंट जोन, दिन भर घूमते रहते हैं लोग

Containment Zone in Agra आगरा में 1953 मरीज हैं होम आइसोलेट प्रदेश सरकार ने कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरतने के दिए हैं आदेश। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग नहीं दे रहा है ध्यान शिविर लगाकर नहीं हो रही है जांच।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 01:53 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 01:53 PM (IST)
Containment Zone in Agra: आगरा में तो सिर्फ नाम के कंटेनमेंट जोन, दिन भर घूमते रहते हैं लोग
संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन बनाने का प्राविधान है।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन बनाने का प्राविधान है। एक मरीज पर 25 मीटर और दो मरीज से अधिक पर 60 मीटर क्षेत्र में जोन बनेगा। आगरा में दो सौ से अधिक जोन हैं लेकिन जोन में जिस तरीके से पालन होना चाहिए। वह नहीं हो रहा है। नियमानुसार आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानें नहीं खुलेंगे और न ही लोगों की चहल कदमी होगी। स्थिति इसके विपरीत है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यहां तक जांच शिविर तक नहीं लगाया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन में नियमित अंतराल में सैनिटाइजेशन होना चाहिए। वह भी नहीं हो रहा है। अगर होम आइसोलेट मरीजों की संख्या की बात की जाए तो यह 1953 है।

हर दिन पहुंचती हैं शिकायतें

कंटेनमेंट जोन में लापरवाही बरतने को लेकर हर दिन कलक्ट्रेट में शिकायतें पहुंचती हैं। शिकायतों की जांच के आदेश दिए जाते हैं लेकिन जिस तरीके से कार्रवाई होनी चाहिए। वह नहीं की जा रही है।

बिना मास्क के घूमते हैं लोग

कंटेनमेंट जोन में लोग बिना मास्क के घूमते हैं। पुलिस-प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों का चालान नहीं किया जाता है।

अलग से नहीं उठता है संक्रमित कूड़ा 

कंटेनमेंट जोन में संक्रमित कूड़े को अलग से नहीं उठाया जाता है। नियमानुसार संक्रमित कूड़े को पीले रंग की पालीथिन के बैग में रखना चाहिए जबकि इसे सामान्य कूड़े के साथ ही रखा जा रहा है। 

आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 मई, 647 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21102, 269 की मौत, 16456 लोग हुए ठीक।

02 मई, 649 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21751, 275 की मौत, 17093 लोग हुए ठीक।

03 मई, 396 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22147, 279 की मौत, 17737 लोग हुए ठीक।

04 मई, 267 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22414, 282 की मौत, 18500 लोग हुए ठीक।

05 मई, 205 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22619, 285 की मौत, 19207 लोग हुए ठीक।

06 मई, 234 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22853, 289 की मौत, 19823 लोग हुए ठीक।

07 मई, 198 नए, कुल कोरोना संक्रमित 23051, 292 की मौत, 20338 लोग हुए ठीक।

08 मई, 225 नए, कुल कोरोना संक्रमित 23276, 296 की मौत, 20734 लोग हुए ठीक।

09 मई, 241 नए, कुल कोरोना संक्रमित 23517, 299 की मौत, 21057 लोग हुए ठीक।

10 मई, 285 नए, कुल कोरोना संक्रमित 23802, 303 की मौत, 21560 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी