CoronaVirus in Agra: आगरा में कोविड हास्पिटल होने लगे खाली, 4500 से घटकर सक्रिय केस हुए 165

CoronaVirus in Agra कोरोना के केस हर रोज 10 से नीचे पहुंचे। नए केस में अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में करा रहे इलाज। कोरोना की दूसरी लहर में अप्रैल में सबसे ज्यादा नए केस आए। एक दिन में करीब 900 केस तक आए। इससे सक्रिय केस 4500 तक पहुंच गए।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 01:09 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 01:09 PM (IST)
CoronaVirus in Agra: आगरा में कोविड हास्पिटल होने लगे खाली, 4500 से घटकर सक्रिय केस हुए 165
एसएन मेडिकल मे रह गए है महज सात कोरोना संंक्रमित मरीज।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपाने के बाद समाप्त होने वाली है। इससे कोरोना के नए केस 10 से कम आ रहे हैं, चार से छह नए केस 24 घंटे में मिल रहे हैं। कोविड हास्पिटल खाली होने लगे हैं। एसएन मेडिकल कालेज में सात मरीज ही भर्ती हैं। कोरोना के नए केस में अधिकांश मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है।

कोरोना की दूसरी लहर में अप्रैल में सबसे ज्यादा नए केस आए। एक दिन में करीब 900 केस तक आए। इससे सक्रिय केस 4500 तक पहुंच गए। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कोविड हास्पिटल में बेड उपलब्ध नहीं थे, निजी कोविड हास्पिटल की संख्या बढाकर 45 तक कर दी गई। एसएन में दो कोविड वार्ड और जिला अस्पताल में भी कोविड वार्ड शुरू करना पडा। मगर, अब जून में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। जिला अस्पताल का वार्ड खाली हो गया है। एसएन का 100 बेड का कोविड वार्ड खाली हो गया है। 120 बेड वाले कोविड हास्पिटल में सात मरीज ही भर्ती हैं। सीएमओ डा आरसी पांडेय ने बताया कि अब 165 सक्रिय केस हैं। सक्रिय केस की संंख्या लगातार कम हो रही है। नए केस में अधिकांश मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। 

chat bot
आपका साथी