जिला अस्पताल में एक माह बाद भी नहीं बना कोविड हास्पिटल

60 बेड का बनना है कोविड हास्पिटल एक महीने पहले शुरू की गई थी कवायद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 05:10 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 05:10 AM (IST)
जिला अस्पताल में एक माह बाद भी नहीं बना कोविड हास्पिटल
जिला अस्पताल में एक माह बाद भी नहीं बना कोविड हास्पिटल

आगरा, जागरण संवाददाता। सर्दी में कोरोना के केस तेजी से बढ़ सकते हैं। ऐसे में संक्रमित मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड की संख्या बढ़ाई जानी है। मगर, यहां जिला अस्पताल में एक महीने से 60 बेड का कोविड हास्पिटल तैयार नहीं हो पाया है।

सितंबर में कोरोना के केस तेजी से बढे़ थे, सक्रिय केस 950 से अधिक पहुंच गए थे। ऐसे में जिला अस्पताल में 60 बेड का कोविड हास्पिटल प्रस्तावित किया गया था। एक महीने बाद भी कोविड हास्पिटल तैयार नहीं हुआ है। अभी कोरोना के केस भी कम आ रहे हैं, ऐसे में जिला प्रशासन भी नए कोविड हास्पिटल को लेकर गंभीर नहीं है। प्रमुख अधीक्षक डा. बीएस यादव ने बताया कि दो वार्ड में 40 बेड का कोविड हास्पिटल बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा।

ये है हाल

एसएन मेडिकल कालेज 220 बेड के दो कोविड हास्पिटल

निजी कोविड हास्पिटल

प्रभा ट्रामा सेंटर, नयति हास्पिटल, राम रघु हास्पिटल, यशवंत हास्पिटल, रवि हास्पिटल

chat bot
आपका साथी