खंदौली के कोविड हास्पिटल में दुरुस्त मिलीं व्यवस्थाएं

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाया गया है 30 बेड का कोविड हास्पिटल 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर और 10 आक्सीजन सिलिंडरों की व्यवस्था

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:30 AM (IST)
खंदौली के कोविड हास्पिटल में दुरुस्त मिलीं व्यवस्थाएं
खंदौली के कोविड हास्पिटल में दुरुस्त मिलीं व्यवस्थाएं

जागरण टीम, आगरा। विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने शुक्रवार को खंदौली कस्बे के कोविड हास्पिटल का निरीक्षण किया। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 30 बेड का कोविड हास्पिटल बनाया गया है। बढ़ते कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए बनाए गए इस कोविड हास्पिटल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। खंदौली के सीएचसी अधीक्षक डा. उपेंद्र कुमार ने बताया यहां अभी 10 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और 10 ऑक्सिजन सिलिंडर की व्यवस्था उपलब्ध है। विधायक रामप्रताप चौहान ने बताया केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई तथा वैक्सीनेशन की भी उचित व्यवस्था है। डा. महेंद्र सिंह, मुकेश गुप्ता, राजू प्रधान, राजू परमार, सोनू प्रधान मौजूद रहे। निरीक्षण में एसडीएम को नहीं मिले चिकित्सक, नाराजगी जताई

जागरण टीम, आगरा। एसडीएम किरावली विनोद जोशी ने गुरुवार शाम फतेहपुर सीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर हालात देखे। निरीक्षण के दौरान उन्हें कोई चिकित्सक नहीं मिला। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने शिफ्टवार डाक्टरों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। सीएचसी के हालात पर दैनिक जागरण ने पोल खोली थी। इसके बाद राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह को भी निरीक्षण में यहां कई खामियां मिली थीं। उन्होंने सीएमओ डा. आरसी पांडेय, एसडीएम विनोद जोशी से नाराजगी जताते हुए व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन किया तो होगा मुकदमा

जागरण टीम, आगरा। कोविड गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा रहे दुकानदारों को इंस्पेक्टर बाह विनोद कुमार ने कड़ी हिदायत दी है। शुक्रवार को उन्होंने जरार के बाजार में पहुंचकर दुकानदारों को स्पष्ट कहा। यदि कोरोना के नियमों को अनदेखा किया तो महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने तय समय के मुताबिक ही दुकानें खोलने के निर्देश दिए। कहा कि तय समय के बाद दुकान के बाहर ताला लगा होना चाहिए। यदि शटर आधा खोलकर ग्राहकों को अंदर घुसाकर खाद्य सामग्री की बिक्री की तो मुकदमा झेलना पड़ेगा। बटेश्वर पहुंचे श्रद्धालु, ग्रामीणों ने जताया विरोध

कोरोना काल में बटेश्वर में मंदिरों के पट बंद हैं। शुक्रवार को कुछ श्रद्धालु यमुना नदी में नाव के सहारे मंदिर श्रंखला को निहारने पहुंच गए। उनके चेहरे पर न मास्क था और न ही वे शारीरिक दूरी का पालन कर रहे थे। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने इस पर विरोध जताया तो वे लौट गए।

chat bot
आपका साथी