एसएन में ही लगेगी कोवाक्सीन अन्य केंद्रों पर कोविशील्ड

रविवार को 23 जून तक के लिए स्लाट हुए बुक 1

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:08 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:08 PM (IST)
एसएन में ही लगेगी कोवाक्सीन अन्य केंद्रों पर कोविशील्ड
एसएन में ही लगेगी कोवाक्सीन अन्य केंद्रों पर कोविशील्ड

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वैक्सीन के लिए रविवार को स्लाट बुक किए गए। कोवैक्सीन के लिए एसएन मेडिकल कालेज में ही स्लाट खोले गए। 23 जून तक के अप्वाइंटमेंट बुक किए गए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा एसके वर्मन ने बताया कि कोवैक्सीन की निश्शुल्क पहली और दूसरी डोज एसएन मेडिकल कालेज में ही लगाई जाएगी। अन्य केंद्रों पर कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज लगेगी। 21 से 23 जून तक के अप्वाइंटमेंट बुक किए गए हैं। 23 जून को आगे की तिथि के लिए अप्वाइंटमेंट बुक किए जाएंगे। हर केंद्र पर 18 से 44 और 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग काउंटर होंगे। वैक्सीन केंद्र की संख्या 70 कर दी गई है, इसे और बढ़ाया जाएगा। 10 बजे से कर रहे थे इंतजार, 12 बजे खुले स्लाट वैक्सीन का अप्वाइंटमेंट लेने के लिए 18 से 44 की उम्र के लोग सुबह 10 बजे से इंतजार कर रहे थे। लैपटाप और मोबाइल लेकर बैठ गए मगर, स्लाट 12 बजे के बाद खुले। लोगों को देर से जानकारी हुई, इससे शाम तक कई केंद्रों पर पहली डोज के स्लाट खाली रहे। 45 से अधिक उम्र वाले स्लाट खाली देहात के साथ ही शहर के केंद्रों पर 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज के स्लाट खाली हैं। इसके साथ ही 45 से अधिक उम्र के लोग वैक्सीन केंद्र पर पहुंचकर पंजीकरण करा सकते हैं। उन्हें आनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं है। वैक्सीन बचने पर बिना पंजीकरण के भी लगेगा टीका 18 से 44 की उम्र के लोगों को आनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक कराने के बाद ही वैक्सीन लग रही है। मगर, अब केंद्र पर वैक्सीन बच जाती है तो आनलाइन पंजीकरण के बिना भी टीका लगा दिया जाएगा। यह विकल्प केंद्रों को दे दिया गया है। पहले 18 से 44 की उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए केंद्रों पर यह विकल्प नहीं था।

chat bot
आपका साथी