Gram Panchayat By Poll: आगरा ग्राम पंचायत उपचुनाव में किसके सिर सजा ताज, किसे मिली हार, कल होगा फैसला

Gram Panchayat By Poll दस ब्लाकों में 16 टेबलों पर कल होगी वोटों की गिनती। एत्मादपुर खंदौली अकोला अछनेरा जगनेर ब्लाक में एक-एक टेबल पर गिनती होगी। वहीं जैतपुर कलां बाह सैंया और खेरागढ़ ब्लाक में दो-दो टेबल लगेंगी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 12:29 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 12:29 PM (IST)
Gram Panchayat By Poll: आगरा ग्राम पंचायत उपचुनाव में किसके सिर सजा ताज, किसे मिली हार, कल होगा फैसला
आगरा के दस ब्लाकों में 16 टेबलों पर कल होगी वोटों की गिनती।

आगरा, जागरण संवाददाता। पंचायत उपचुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। विकास खंड स्तर में बने स्ट्रांग रूम में मतपेटिकाएं पहुंच चुकी हैं। प्रत्याशियों का चुनावी परिणाम इन्हीं मतपेटिकाओं में कैद है। किसके सिर सजा ताज और किसे मिली हार, इसका फैसला 14 जून को होगा। जिले के 10 ब्लाकों में 16 मतगणना टेबलों पर वोटों की गिनती होगी। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मतगणना सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी।

16 टेबलों पर मतपत्रों की गिनती होगी। एत्मादपुर, खंदौली, अकोला, अछनेरा, जगनेर ब्लाक में एक-एक टेबल पर गिनती होगी। वहीं, जैतपुर कलां, बाह, सैंया और खेरागढ़ ब्लाक में दो-दो टेबल लगेंगी। बिचपुरी ब्लाक में तीन टेबलों पर मतों की गणना होगी। बता दें कि उपचुनाव के तहत बीते शनिवार को मतदान हुआ। इस दौरान जिले में 64.98 फीसद मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान खंदौली ब्लाक में रहा। यहां 77.48 फीसद मतदान हुआ। 160 पदों के लिए दस ब्लाकों में संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया के दौरान सबसे कम मतदान बाह ब्लाक में रहा। यहां सिर्फ 54 फीसद मतदान हुआ। बता दें कि रिक्त पदों के लिए जिले के 15 में से 10 ब्लाकों में मतदान हुआ था।

किस ब्लाक में कितना रहा मतदान

एत्मापुर में 48.46 फीसद, खंदौली में 77.48 फीसद, सैंया में 69.83 फीसद, खेरागढ़ में 61.76 फीसद, जगनेर में 70.16 फीसद, अछनेरा में 65.36 फीसद, बाह में 54 फीसद, जैतपुर कलां में 71.77 फीसद, अकोला में 62 फीसद, बिचपुरी में 69 फीसद मतदान रहा। 

chat bot
आपका साथी