बेलौठी गांव में मिलावटी दूध फैक्ट्री पर छापा

मौके से 400 लीटर दूध व मिलावटी सामग्री बरामद सभी आरोपित भागे खाद्य विभाग और एत्मादपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने की छापामार कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:40 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:40 AM (IST)
बेलौठी गांव में मिलावटी दूध फैक्ट्री पर छापा
बेलौठी गांव में मिलावटी दूध फैक्ट्री पर छापा

जागरण टीम, आगरा। एत्मादपुर के बेलौठी गांव में मिलावटी दूध बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। खाद्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मौके पर छापा मारा तो भगदड़ मच गई। टीम ने मौके से 400 लीटर दूध समेत मिलावटी सामान बरामद किया है। मामले में थाने में तहरीर दी गई है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार पांडेय ने शुक्रवार दोपहर एक बजे विभाग के त्रिभुवन नारायण, गुंजन शर्मा, जगवीर चौधरी, खाद्य सहायक रामकिशन और इंस्पेक्टर एत्मादपुर अनुज सैनी के साथ गांव में छापामार कार्रवाई की। टीम देख मौके पर मौजूद सभी लोग भाग निकले। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक यहां बड़े पैमाने पर मिलावटी दूध तैयार किया जा रहा था। मौके से 400 लीटर दूर के साथ रिफाइंड, चिकनाई युक्त पदार्थ, साइट्रिक एसिड, डिटरजेंट, चीनी, सपरेटा समेत अन्य मिलावटी सामान बरामद हुआ है। टीम की यह कार्रवाई शाम छह बजे तक चली। जानकारी पर पता चला कि उक्त फैक्ट्री मनोज चौहान की है। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। सिगारपुर में मरीजों की जांच, जागरूक किया

जागरण टीम, आगरा। राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के तत्वावधान में जन चेतना सेवा समिति की ओर से शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किरावली के गांव सिगारपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। शुभारंभ जिला क्षय रोग अधिकारी डा. यूवी सिह और डा. वंदना पाल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। यहां मरीजों की स्वास्थ्य, रक्तचाप, मधुमेह, टीबी, एचआईवी आदि की निश्शुल्क जांच कर दवाएं दी गई। एचआईवी से जागरूकता के लिए ग्रामीणों को प्रचार सामग्री भी दी गई। लोक कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डा. डीके सिंह, प्रभाष गौतम, रेनू चाहर, सीमा चौधरी, शिवराज, मंजू रस्तोगी, सूरजवती, कृष्णा, रीना, कमलेश, डा. रतन सिंह, रेणुबाला, हर्षव‌र्द्धन, नौशाद खान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी