CoronaVirus: परेशान कर रहे आगरा के आंकड़े, अप्रैल की तुलना में 5 गुना तेजी से फैल रहा संक्रमण

CoronaVirus अप्रैल में तेजी से बढ़े थे कोरोना के केस सबसे ज्यादा मौत जून में हुईं। सितंबर में अभी तक 2224 कोरोना के नए केस 12 की मौत। मार्च में कोरोना का पहला केस आया था 31 मार्च तक 12 केस आए।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 08:19 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 08:29 PM (IST)
CoronaVirus: परेशान कर रहे आगरा के आंकड़े, अप्रैल की तुलना में 5 गुना तेजी से फैल रहा संक्रमण
सितंबर में अप्रैल से 5 गुना तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना के केस अप्रैल में तेजी से बढ़े थे, कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा था। सितंबर में अप्रैल से 5 गुना तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। 22 दिन में कोरोना के 2224 केस आ चुके हैं। कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत हुई है।

मार्च में कोरोना का पहला केस आया था, 31 मार्च तक 12 केस आए। मगर, अप्रैल में कोरोना के नए केस की संख्या 25 से 30 तक पहुंच गई। हॉस्पिटल और जमात से जुडे लोगों के संक्रमित होने से केस तेजी से बढे़ थे। सितंबर में अप्रैल से तीन गुना तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं । अब 100 से अधिक मरीज हर रोज मिल रहे हैं। 24 घंटे में सर्वाधिक 148 नए केस आ चुके हैं। 22 दिन में 2224 केस आए हैं, 12 मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमित मरीजों की सबसे ज्यादा 49 मौत जून में हुईं थी। सीएमओ डॉ आरसी पांडे ने बताया कि मास्क और शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन करें, बेवजह घर से बाहर ना निकलें।

आगरा में कोरोना के केस

मार्च में केस 12

एक से 30 अप्रैल तक केस 415

1 मई से 31 मई तक केस 472

एक से 30 जून तक 328

एक से 31 जुलाई 577

एक से 31 अगस्त तक 1097

सितंबर में कोरोना के केस 2224

कोरोना संक्र​मित 119 की हो चुकी है मौत

मार्च एक भी नहीं

अप्रैल 14

मई 23

जून 49

जुलाई 13

अगस्त 8

सितंबर 12 

सितंबर में बढ़ा रहा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 सितंबर, 69 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2970, 107 की मौत, 2409 लोग हुए ठीक।

02 सितंबर, 71 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3041, 107 की मौत, 2444 लोग हुए ठीक।

03 सितंबर, 75 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3116, 108 की मौत, 2494 लोग हुए ठीक।

04 सितंबर, 88 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3204, 108 की मौत, 2531 लोग हुए ठीक।

05 सितंबर, 87 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3291, 109 की मौत, 2584 लोग हुए ठीक।

06 सितंबर, 85 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3376, 109 की मौत, 2652 लोग हुए ठीक।

07 सितंबर, 83 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3459, 110 की मौत, 2699 लोग हुए ठीक।

08 सितंबर, 89 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3548, 110 की मौत, 2742 लोग हुए ठीक।

09 सितंबर, 96 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3644, 111 की मौत, 2893 लोग हुए ठीक।

10 सितंबर, 98 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3742, 112 की मौत, 2893 लोग हुए ठीक।

11 सितंबर, 94 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3836, 112 की मौत, 2961 लोग हुए ठीक।

12 सितंबर, 97 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3933, 113 की मौत, 3037 लोग हुए ठीक।

13 सितंबर, 109 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4042, 114 की मौत, 3132 लोग हुए ठीक।

14 सितंबर, 111 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4153, 115 की मौत, 3223 लोग हुए ठीक।

15 सितंबर, 114 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4267, 116 की मौत, 3321 लोग हुए ठीक।

16 सितंबर, 110 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4377, 116 की मौत, 3448 लोग हुए ठीक।

17 सितंबर, 118 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4495, 117 की मौत, 3528 लोग हुए ठीक।

18 सितंबर, 106 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4601, 117 की मौत, 3632 लोग हुए ठीक।

19 सितंबर, 106 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4706, 117 की मौत, 3727 लोग हुए ठीक।

20 सितंबर, 144 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4850, 118 की मौत, 3852 लोग हुए ठीक।

21 सितंबर, 148 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4998, 118 की मौत, 3942 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी