आगरा में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 97 फीसद, संक्रमण की दर शून्य के करीब

अगले एक सप्ताह में नए केस हो जाएंगे खत्म। 25199 मरीज हो चुके हैं शुरुआत से लेकर अब तक ठीक। कोरोना की दूसरी लहर में अप्रैल में केस तेजी से बढ़े थे इसके साथ ही रिकवरी रेट (कोरोना से ठीक होने वाले मरीज) में लगातार गिरावट आने लगी।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:39 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:39 AM (IST)
आगरा में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 97 फीसद, संक्रमण की दर शून्य के करीब
आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण से रिकवरी रेट अब अच्‍छी स्थिति में आ चुका है।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस लगातार आगरा में कम हो रहे हैं। वहीं, रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। कोरोना रिकवरी रेट 97.63 तक पहुंच गया है। अब 161 मरीजों का ही इलाज चल रहा है। 450 मरीजों की मौत हुई है।

कोरोना की दूसरी लहर में अप्रैल में केस तेजी से बढ़े, इसके साथ ही रिकवरी रेट (कोरोना से ठीक होने वाले मरीज) में लगातार गिरावट आने लगी। 74 फीसद तक रिकवरी रेट पहुंच गया। जबकि होम आइसोलेशन और घर पर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 4500 तक पहुंच गई। मई के बाद से कोरोना के नए केस कम हो रहे हैं। रिकवरी रेट भी लगातार कम होने लगा है। जून में कोरोना के नए केस चार से पांच हर रोज सामने आ रहे हैं। कोरोना की नई चेन नहीं बन रही है। इससे संक्रमण देर भी शून्य के करीब पहुंच गई है। ज​बकि रिकवरी रेट बढ़ने लगा है। अब रिकवरी रेट 97.63 फीसद है। 25199 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

ठीक होने वाले मरीजों की बढ़ रही संख्या

कोरोना के नए केस कम होने के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। कोरोना के बुधवार को चार नए केस आए, जबकि आठ मरीज ठीक हो गए। 25199 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। 450 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। 161 मरीजों का इलाज चल रहा है, इसमें से अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी