Birthday in Hospital: आइसोलेशन सेंटर में मना कोरोना वायरस संक्रमित का बर्थडे, वीडियो हो रहा लाइक

आगरा की सामाजिक संस्‍था क्षेत्र बजाजा ने नेमिनाथ होम्‍योपैथी एंड मेडिकल कालेज में बना रखा है सेंटर। इंटरनेट मीडिया में शेयर किया गया बथर्ड मनाने का वीडियो। ऑक्‍सीजन मास्‍क पहनकर महिला ने काटा केक और इसके बाद मास्‍क हटाकर लिया केक का स्‍वाद भी।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:01 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:01 AM (IST)
Birthday in Hospital: आइसोलेशन सेंटर में मना कोरोना वायरस संक्रमित का बर्थडे, वीडियो हो रहा लाइक
नेमिनाथ कॉलेज में कोरोना संक्रमित महिला का जन्‍मदिन मनाते डा. प्रदीप गुप्‍ता व अन्‍य।

आगरा, जागरण संवाददाता। जिंदगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है, थोड़े आंसू हैं थोड़ी खुशी, अाज गम है तो कल खुशी... फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का यह गाना कोरोना काल में सटीक बैठता नजर आ रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण काल में दुश्वारियों के बीच लोगों ने उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। आगरा के एक आइसोलेशन सेंटर में संक्रमित का बर्थडे मनाकर उसका मनोबल बढ़ाया गया। इंटरनेट मीडिया में पोस्ट हुआ संक्रमित का बर्थडे मनाने का वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

क्षेत्र बजाजा कमेटी ने नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, कुबेरपुर में आइसोलेशन सेंटर बना रखा है। यहां संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है। यहां भर्ती मरीज रीमा मित्तल पत्नी संजय मित्तल निवासी लोहिया नगर, बल्केश्वर का शनिवार को जन्मदिन था। उन्हें 13 मई को भर्ती कराया गया था। होम्योपैथिक चिकित्सक डा. प्रदीप गुप्ता द्वारा उनका जन्मदिन मनाकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। रीमा के स्वजन, हास्पिटल का स्टाफ व नर्स मौजूद रहीं।

क्षेत्र बजाजा कमेटी के अध्यक्ष अशोक गोयल ने इंटरनेट मीडिया में इसका वीडियो शेयर किया है। इसमें आक्सीजन मास्क लगाए हुए रीमा केक काटती हुए नजर आ रही हैं और होम्योपैथिक चिकित्सक डा. प्रदीप गुप्ता आक्सीजन मास्क हटाकर केक खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में तालियों की गूंज के साथ ही हैप्पी बर्थडे रीमा आंटी... मे गाड ब्लेस यू... लोग कह रहे हैं। इस वीडियाे को लोग न केवल लाइक कर रहे हैं, बल्कि कमेंट्स भी कर रहे हैं।

काफी राहत महसूस की

संजय मित्तल ने बताया कि दो दिन से वो काफी परेशान थे। शनिवार को डा. प्रदीप गुप्ता ने उनकी पत्नी का जन्मदिन मनाया तो काफी मनोबल बढ़ा। पत्नी की स्थिति में भी सुधार हुआ है। यहां माहौल को सामान्य बनाकर रखा जा रहा है, जिससे कोई परेशानी महसूस नहीं हो रही है।

chat bot
आपका साथी