COVID-19 Vaccination in Agra: बांह में लगेगी 0.5 एमएल कोरोना वैक्सीन, बस कुछ ही देर बाद शुरू होगा आगरा में अभियान

LIVE COVID -19 Vaccination in Agra छह केंद्रों पर आज लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन। हर केंद्र पर 100 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी वैक्सीन। हर केंद्र पर छह घंटे में लगेगी वैक्सीन। 50 साल से अधिक उम्र के स्वास्थ्य कर्मियों को वरीयता।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 07:50 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 07:50 AM (IST)
COVID-19 Vaccination in Agra: बांह में लगेगी 0.5 एमएल कोरोना वैक्सीन, बस कुछ ही देर बाद शुरू होगा आगरा में अभियान
आज सुबह दस बजे से शुरू होगा कोरोना वायरस वैक्सीन का टीकाकरण अभियान। प्रतीकात्मक फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वैक्सीन बांह में लगाई जाएगी, हर व्यक्ति को 0 5 एमएल वैक्सीन लगेगी। शनिवार को छह केंद्रों पर 600 लोगों को कोरोना की पहली वैक्सीन लगाई जाएगी। 

पहले चरण में कोरोना की वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जा रही है। पहले दिन छह केंद्रों पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी, हर केंद्र पर 100 100 स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाया गया है। सीएमओ डा आरसी पांडे ने बताया कि कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की पांच एमएल की वाइल है, एक व्यक्ति को 0. 5 एमएल वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। इस तरह एक वाइल से 10 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगेगी। हर केंद्र पर एक एक अतिरिक्त वैक्सीन की वाइल भेजी गई है। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक वैक्सीन लगाई जाएगी, वैक्सीन लगने के बाद कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है, इस पर डाक्टरों की टीम नजर रखेगी।

इस तरह लगेगी वैक्सीन

जिन स्वास्थ्य कर्मियों को मैसेज भेजे गए हैंए वे उसी समय पर संबंधित केंद्र पर अपना पहचान पत्र लेकर पहुंचेंगे

केंद्र पर प्रतीक्षा कक्ष में कोविशील्ड वैक्सीन के बारे में जानकारी दी जाएगी

कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मी का आनलाइन सत्यापन कराया जाएगा

वैक्सीन लगने के बाद आनलाइन रिकार्ड दर्ज किया जाएगाए इससे काला बटन पीला हो जाएगा

30 मिनट तक निगरानी कक्ष में रखा जाएगा

हर केंद्र पर पांच लोगों की टीम

हर केंद्र पर पांच लोगों की टीम होगीए इसमें डाक्टरए नर्स और एएनएम और सुरक्षा कर्मी। कोरोना वैक्सीन लगने के बाद कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हैए इस पर एक डाक्टर नजर रखेंग। साइड इफेक्ट होने तुरंत इलाज किया जाएगा।

इन केंद्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन

शहर

एसएन मेडिकल कालेज

जिला अस्पताल

लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय

पुष्पांजलि हास्पिटल

देहात

स्वास्थ्य केंद्र खंदौली

स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर

इस तरह लगाई जाएगी पहले चरण में वैक्सीन की दो डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य कर्मी 100

राज्य स्वास्थ्य कर्मी 25170

एयर फोर्स मेडिकल सर्विसेज 1010 

chat bot
आपका साथी