Coronavirus Vaccine: स्वैच्छिक है वैक्सीन लगवाना, मिलेगा एक और मौका, पढ़ें आगरा में कहां लगीं कितनी वैक्सीन

Coronavirus Vaccine एसएन में सबसे ज्यादा 59 फीसद स्वास्थ्य कर्मियों ने नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन। कैचअप राउंड में वैक्सीन लगवाने का दिया जाएगा मौका। छह केंद्रों पर पहले दिन 600 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बुलाया गया लेकिन 361 स्वास्थ्य कर्मियों ने ही वैक्सीन लगवाई।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 07:53 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 07:53 AM (IST)
Coronavirus Vaccine: स्वैच्छिक है वैक्सीन लगवाना, मिलेगा एक और मौका, पढ़ें आगरा में कहां लगीं कितनी वैक्सीन
361 स्वास्थ्य कर्मियों ने ही वैक्सीन लगवाई। फाइल फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए करीब 40 फीसद स्वास्थ्य कर्मी नहीं आए, इन पर वैक्सीन लगवाने का दबाव नहीं बनाया जाएगा। इन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए कैचअप राउंड में एक और मौका दिया जाएगा।

छह केंद्रों पर पहले दिन 600 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बुलाया गया, लेकिन 361 स्वास्थ्य कर्मियों ने ही वैक्सीन लगवाई, जिन डाक्टर और कर्मचारियों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन पर वैक्सीन लगवाने का दबाव नहीं बनवाया जाएगा। सबसे कम वैक्सीन एसएन मेडिकल कालेज में लगाई गइगर््, यहां 41 स्वास्थ्य कर्मी ही वैक्सीन लगवाने के लिए आए। एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा संजय काला ने बताया कि वैक्सीन स्वैच्छिक है, अनिवार्य नहीं है। इसलिए किसी पर वैक्सीन लगवाने के लिए दबाव नहीं बनाया गया है। जो लोग बाद में वैक्सीन लगवाना चाहते हैं उन्हें कालेज के सभी कर्मियों को वैक्सीन लगने के बाद कैपअप राउंड में मौका मिलेगा।

छह केंद्र पर 600 में से 361 ने लगवाई वैक्सीन

एसएन मेडिकल कालेज 41

जिला चिकित्सालय 79

लेडी लायल जिला चिकित्सालय 46

पुष्पांजलि हास्पिटल 80

स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर 67

स्वास्थ्य केंद्र खंदौली 48

कोरोना वैक्सीन को 68 केंद्रों तक पहुंचाने के लिए बनाए गए तीन रूट

पहला रूट

स्वास्थ्य केंद्र हरीपर्वत ईस्ट व वेस्ट, जीवनी मंडी, एत्मादपुर और खंदौली

रूट टू

लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय, एसएन मेडिकिल कालेज, जिला अस्पताल, बुंदूकटरा, बरौली अहीर

रूट थ्री

बिचपुरी, अछनेरा, अकोला, खेरागढ 

chat bot
आपका साथी