कोरोना: 674 ग्राम पंचायतों में एक भी सक्रिय केस नहीं

जिले की 690 में से सिर्फ 16 ग्राम पंचायतों में ही 20 सक्रिय केस रहे हैं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:30 PM (IST)
कोरोना: 674 ग्राम पंचायतों में एक भी सक्रिय केस नहीं
कोरोना: 674 ग्राम पंचायतों में एक भी सक्रिय केस नहीं

आगरा, जागरण संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना लगभग खत्म होने की कगार पर है। 690 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ 16 ग्राम पंचायतों में 20 सक्रिय केस ही बचे हैं। 674 ग्राम पंचायतों में कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं है। गांवों में जितनी तेजी से कोरोना का कहर बढ़ा था, उतनी ही जल्द सिमटने लगा है।

मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन ने सोमवार को 15 ब्लाकों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। ब्लाक अछनेरा, अकोला, एत्मादपुर, फतेहाबाद, फतेहपुर सीकरी, जगनेर, खंदौली, पिनाहट व सैंया में भी सक्रिय केस नहीं है।जबकि ब्लाक बाह में तीन, बरौली अहीर में चार, बिचपुरी में दो, जैतपुर कलां में आठ, खेरागढ़ में दो और शमसाबाद में एक सक्रिय केस है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के साथ ही सैनिटाइजेशन और दवा वितरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण भी दिखाई देते हैं, उन्हें भी दवा उपलब्ध कराई जा रही है। उनका कहना है कि जल्द ही जिले के 15 ब्लाकों को कोरोना से मुक्त करा लिया जाएगा। सौ गांवों में टीकाकरण के विशेष कैंप

निगरानी समिति के नोडल अधिकारी/परियोजना निदेशक (जिला ग्राम्य विकास अभिकरण) भीमजी उपाध्याय ने बताया कि टीकाकरण के ग्राफ को बढ़ाने के लिए सोमवार से सात दिन के लिए सौ गांवों में विशेष टीकाकरण कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। ये कैंप ब्लाक पिनाहट, एत्मादपुर, खंदौली, बिचपुरी और सैंया के 20-20 स्थानों पर लगेंगे। सुबह नौ बजे से शाम छह बजे के बीच कोई भी टीका लगाया जा सकता है। 18 प्लस के भी रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं

नोडल अधिकारी ने बताया कि गांवों में लगने वाले कैंपों में अब तक 45 से अधिक उम्र वालों को ही बिना रजिस्ट्रेशन के टीका लगाया जा रहा था लेकिन अब यह सुविधा 18 से अधिक उम्र वालों को भी दी जा रही है। यानि 18 से अधिक उम्र वाले भी बिना रजिस्ट्रेशन कराए इन टीकाकरण कैंपों में टीका लगवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी