क्रियाशील हों गांवों में बनीं कोरोना निगरानी समितियां

सीडीओ ए. मनिकंदन ने पिनाहट पहुंचकर की समीक्षा कहा-गांव में आने और जाने वालों पर बनाए रखें निगरानी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:20 AM (IST)
क्रियाशील हों गांवों में बनीं कोरोना निगरानी समितियां
क्रियाशील हों गांवों में बनीं कोरोना निगरानी समितियां

जागरण टीम, आगरा। सीडीओ ए. मनिकंदन ने शनिवार को सुबह 10 बजे पिनाहट पहुंच खंड विकास कार्यालय में कोरोना निगरानी समिति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने क हा कि कोरोना महामारी के समय लोगों को जागरूक करने के साथ निगरानी बनाए रखना अहम है। सभी गांवों में निगरानी समितियां क्रियाशील हों। समिति के सदस्य बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों, क्वारंटाइन के निर्देशों का पालन नहीं करने वाले और गांव की सीमा में आने-जाने वाले लोगों की निगरानी रखें। इसकी रिपोर्ट एसडीएम को देनी होगी। कोरोना निगरानी समिति में ग्राम प्रधान, पंचायत विकास अधिकारी, लेखपाल, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, राशन डीलर आदि को शामिल किया गया है। यह समिति हर गांव में बनाई गई है। पिनाहट क्षेत्र में 36 ग्राम पंचायतें कार्य कर रही हैं। वहीं बैठक में खंड विकास अधिकारी सुमंत यादव ने भी जानकारी दी। दूरा में चलाया सफाई अभियान

जागरण टीम, आगरा। कोरोना निगरानी समिति के सदस्यों की पहल पर फतेहपुर सीकरी की दूरा ग्राम पंचायत में सफाई अभियान चलाया गया। ग्राम प्रधान मछला देवी और उनके पति अनिल कुमार के सहयोग से महिला सफाईकर्मियों ने पूरे इलाके को स्वच्छ किया। पांच साल में जर्जर हो गया उप स्वास्थ्य केंद्र

जागरण टीम, आगरा। पांच साल पहले बनाया गया उप स्वास्थ्य केंद्र जर्जर हो गया है। बाह ब्लाक के रामपुर चंद्रसेनी में सरकारी उप स्वास्थ्य केंद्र का निमार्ण कराया गया था। पांच साल गुजर गए लेकिन अभी तक न तो डाक्टर पहुंचे और ना ही टीकाकरण के लिए कोई स्वास्थ्यकर्मी पहुंच रहा। बंद पड़े अस्पताल की बिल्डिंग जर्जर हेा गई है। परिसर में झाड़ियां उग आई हैं। जनसत्ता दल के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रवण सिंह भदौरिया ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों के नहीं आने और मरीजों को टीकाकरण नहीं होने की शिकायत सीएमओ से की जाएगी। ग्रामीणों को 20 किलोमीटर दूर पिनाहट या बाह जाना पड़ रहा है। नोट सफाई अभियान का फोटो नंबर 21

15ड्डद्दष्स्त्र71 ब्लाक कार्यालय पिनाहट पर अधिकारियो के साथ बैठक करते सीडीओ। जागरण

chat bot
आपका साथी