नियंत्रण में कोरोना, ताजनगरी में नहीं लगेगा नाइट क‌र्फ्यू

नौ माह बाद सैंपल पाजिटिविटी रेट 2.64 फीसद एक दिसंबर से कोई और सख्ती नहीं सितंबर के बाद नवंबर में सबसे ज्यादा केस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 05:00 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 05:00 AM (IST)
नियंत्रण में कोरोना, ताजनगरी में नहीं लगेगा नाइट क‌र्फ्यू
नियंत्रण में कोरोना, ताजनगरी में नहीं लगेगा नाइट क‌र्फ्यू

आगरा, जागरण संवाददाता । जिले में कोरोना नियंत्रण में है। कोरोना संक्रमण के नौ माह बाद सैंपल पाजिटिविटी रेट (कोरोना के सैंपल की जांच में पाजिटिव मरीजों का फीसद) 2.64 फीसद है। ऐसे में एक दिसंबर से नाइट क‌र्फ्यू नहीं लगेगा, साथ ही कोई अतिरिक्त सख्ती भी नहीं की जाएगी।

मार्च में कोरोना के केस सामने आए थे। पहले माह में कोरोना के 12 केस आए। अप्रैल में जांच के लिए सैंपल की संख्या बढ़ने से संक्रमितों की संख्या भी बढ़ी। इससे सैंपल पाजिटिविटी रेट 9.36 तक पहुंच गया। इसके बाद से सैंपल पाजिटिविटी रेट लगातार कम हुआ है। मार्च से नवंबर तक 349038 सैंपल की जांच हो चुकी है। सितंबर में सबसे ज्यादा 2859 कोरोना के केस सामने आए थे, इसके बाद नवंबर में 1998 नए केस आए हैं। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। ऐसे में कोई और सख्ती नहीं की जा रही है, नाइट क‌र्फ्यू भी नहीं लगाया जाएगा। मगर, कोरोना संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है। अपनी और परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें, मास्क और शारीरिक दूरी का पालन कर कोरोना संक्रमित होने से बचें। सबसे ज्यादा नवंबर में सैंपल, 165 की हुई मौत

कोरोना संदिग्धों के सबसे ज्यादा 83333 सैंपल नवंबर में लिए गए हैं। इनमें 1998 पाजिटिव आए हैं और सैंपल पाजिटिविटी रेट 2.40 फीसद है। वहीं, कोरोना संक्रमित 165 मरीजों की मौत हो चुकी है। सैंपल लिए गए, संक्रमित, सैंपल पाजिटिविटी

मार्च 792, 12, 1. 52

फीसद

अप्रैल 5738, 537, 9.36 फीसद

मई 6809, 340, 4.99 फीसद

जून 9412, 338, 3.59 फीसद

जुलाई 28008,577, 2.06 फीसद

अगस्त 66797, 1097, 1.64 फीसद

सितंबर 71754, 2859, 3.98 फीसद

अक्टूबर 76395, 1473, 1.93 फीसद

नवंबर 83333, 1998, 2.40 फीसद मार्च से नवंबर तक

कोरोना की जांच को लिए गए सैंपल 349038

कोरोना संक्रमित 9231

पाजिटिविटी रेट 2.64 फीसद

chat bot
आपका साथी