सावधान, आगरा में संक्रमण की दर दो फीसद पार

दिल्ली की राह पर चल रहा आगरा रहना होगा सावधान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:00 PM (IST)
सावधान, आगरा में संक्रमण की दर दो फीसद पार
सावधान, आगरा में संक्रमण की दर दो फीसद पार

आगरा, जागरण संवाददात। हमारा इरादा डराने का कतई नहीं है, लेकिन सच का सामना करना होगा। दिल्ली की तरह आगरा में संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। सोमवार तक की रिपोर्ट आगाह कर रही है कि बेवजह बाहर निकलने वालों की जिदगी खतरे में है। पहली बार जिले की संक्रमण दर दो फीसद पार हो गई है। हर गली-मोहल्ले में बुखार, खासी, जुकाम एवं डायरिया के मरीज भरे पड़े हैं, जिनमें संक्रमण की दर 40 फीसद से ज्यादा आकी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग के सíवलांस प्रभाग के अनुसार तो पिछले एक सप्ताह के दौरान वायरस भयावह रूप से फैल रहा है। राज्य सíवलांस विभाग को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम उप्र में आरटीपीसीआर जांच में संक्रमण दर सबसे ज्यादा मेरठ और गाजियाबाद के बाद आगरा में मिल रही है। दिल्ली, मध्य प्रदेश व राजस्थान से बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही भी संक्रमण की बड़ी वजह बन गयी। नई दिल्ली में संक्रमण की दर 30 फीसद पार कर चुकी है। आगरा एक अप्रैल को आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमण दर सिर्फ 1.4 फीसद थी, जो 13 अप्रैल तक बढ़कर 1.52 फीसद हुई। वहीं, 19 अप्रैल को यह आंकड़ा बढ़कर 2.03 फीसद पर पहुंच गया। सíवलांस विभाग ने माना कि हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। एंटीजन जांच में भी संक्रमण की दर चार फीसद से ज्यादा मिल रही है। शहर में दयालबाग, आवास-विकास, बल्केश्वर, कमला नगर कई केंद्रों में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं। यूं बढ़ा संक्रमण आरटी-पीसीआर जांच में

तारीख-अप्रैल सैंपलों की जांच पाजिटिव मरीज संक्रमण की दर-फीसद में

13 3564 197 1.54

14 3815 242 1.52

15 3910 295 1.48

16 4328 346 1.46

17 3377 398 1.43

18 4106 448 1.97

19 4009 469 2.03

chat bot
आपका साथी