Mobile Data Usage: कोरोना और डेंगू ने बढ़ा दी 45 गुना मोबाइल डाटा खपत, तभी आटा से सस्‍ता हुआ डाटा

आगरा में हर महीने एक यूजर 880 म‍िनट करता है उपयोग 129.93 रुपए खर्च कर 12.15 जीबी डाटा का लेता है लाभ। आगरा जिला में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अनुसार अगस्‍त तक मोबाइलधारक व टेलीफोन धारक की संख्‍या क्रमश 49.3 लाख व 85 हजार हो चुकी है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 01:32 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 01:32 PM (IST)
Mobile Data Usage: कोरोना और डेंगू ने बढ़ा दी 45 गुना मोबाइल डाटा खपत, तभी आटा से सस्‍ता हुआ डाटा
वेस्‍ट यूपी में मोबाइल डाटा की खपत बढ़ी है, ट्राई की ताजा रिपोर्ट ये बता रही है।

आगरा, संजीव जैन। कोरोना महामारी के बाद अब डेंगू का असर दूरसंचार सेवा पर भी पडा है। आगरा मेें वर्ष 2014 में एक व्यक्ति हर महीने 0.27 जीबी मोबाइल डाटा की खपत करता था, वहीं 31 अगस्‍त 2021 में यह बढ़कर 12.15 जीबी प्रति यूजर हो गई है। यानी 2014 की तुलना में वर्ष 2021 में डाटा खपत 45 गुना बढ गई है। हर माह यूजर के द्वारा वायरलेस दूरसंचार सेवा पर 129.93 रुपए खर्च क‍िए जा रहे हैं। बढ़ते डाटा खपत को देखते हुए कंपनियों ने दाम किए और आज हाल ये है कि बाजार में आटा से सस्‍ता डाटा है।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बीते सात सालों में मोबाइल डाटा की कीमतों और खपत पर आधरित एक रिपोर्ट जारी की तो यह स्‍थ‍ित‍ि स्‍पष्‍ट हुई। रिपोर्ट के अनुसार देश में कुल टेलीफोन यूजर की संख्‍या 1,209.58 म‍िलियन हो गई है। देश में समग्र दूरसंचार घनत्‍व 88.45 फीसद हो गया है, इसमें शहरी व ग्रामीण ह‍िस्‍सेदारी क्रमश: 55.50 फीसद व 44.50 फीसद है। गाज‍ियाबाद, गौतमबुद्धनगर, फरीदाबाद व गुरुग्राम समेत द‍िल्‍ली क्षेत्र में सर्वाध‍िक दूरसंचार घनत्‍व 278.27 फीसद रहा, जबक‍ि सबसे कम ब‍िहार का 53.81 फीसद है। उप्र का दूरसंचार घनत्‍व 69.11 फीसद है, ज‍िसमें गाज‍ियाबाद व गौतमबुद्धनगर को छोडकर आगरा, मेरठ व बरेली जोन व उत्‍तराखंड यानी पश्चिमी उप्र पर‍िक्षेत्र में दूरसंचार घनत्‍व 78.82 फीसद है। देश में 11.28 म‍िल‍ियन मोबाइल पोट‍िंंग हुए,ज‍िसमें पश्चिमी उप्र पर‍िक्षेत्र में 36 म‍िल‍ियन शाम‍िल हैैं। व‍िभ‍िन्‍न दूरसंचार कंपन‍ियों द्वारा व‍िशेष पैकेज देने केे कारण वायरलाइन यूजर की संख्‍या बढी है। देश में वायरलाइन यूजर की संख्‍या 22.86 म‍िल‍ियन व वायरलैस यूजर की संख्‍या 1186.72 म‍िल‍ियन है।

ये है पश्चिमी उप्र पर‍िक्षेत्र का हाल

र‍िपोर्ट के अनुसार पश्चिमी उप्र पर‍िक्षेत्र में पिछले सात सालों में डाटा की खपत 38 गुना बढी है। आगरा, मेरठ, देहरादून, हर‍िद्धार, रुडकी, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद ज‍िलों में यह खपत 45 गुना तक बढी है। व्यक्तिगत डाटा खपत में भी कई गुना की बढ़ोतरी हुई है। 2014 में जहां एक व्यक्ति महीने में 0.27 जीबी मोबाइल डाटा की खपत करता था, वहीं अगस्‍त 2021 में यह बढ़कर 11.76 जीबी प्रति यूजर हो गई है। आगरा, मेरठ, देहरादून, हर‍िद्धार, रुडकी, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद ज‍िलों में औसतन हर महीने एक यूजर 880 म‍िनट मोबाइल उपयोग करता है। वह 129.93 रुपए हर महीने खर्च कर 12.15 जीबी डाटा का लाभ लेता है। प्रति यूजर वायरलैस डाटा यूसेज में आगरा समेत पश्चिमी उप्र पर‍िक्षेत्र, द‍िल्‍ली, हर‍ियाणा, महाराष्‍ट्र में 100 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई है जबकि अन्य सभी सर्किलों में 40.80 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई है। आगरा, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, मथुरा, अलीगढ पश्चिमी उप्र के ऐसे जिले हैं, जहां यह ग्रोथ 122 फीसद तक दर्ज हुई है। 2021 में 52,316 मिलियन जीबी यानी कुल खपत का 87.84 फीसदी वायरलैस डाटा खपत 4जी तकनीक के जरिए रही है। जबकि 2जी पर 0.93, 3जी पर 29.18 फीसदी और सीडीएम पर 0.02 फीसदी वायरलैस डाटा की खपत रही है।

ऐसे कम हुई डाटा की कीमत

ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, बीते सात सालों में यूजर्स का प्रति जीबी डाटा खर्च 269 रुपए प्रति जीबी से घटकर 10.93 रुपए पर आ गया है। 2014 में जहां यूजर्स को एक जीबी डाटा के लिए वर्ष 2014 में 269 रुपए, 2015 में 226 रुपए, 2016 में 75.57, 2017 मे 19.35 रुपए, 2018 में 11.78 रुपए, 2019 में 11.20 रुपए, 2020 में 10.99 रुपए व 2021 में 10.93 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। प्रति 100 जनसंख्‍या पर इंटरनेट यूजर देश में 58.51 हैं, ज‍िसमें शहरी क्षेत्र में 103.98 व ग्रामीण में 34.60 है। पश्चिमी उप्र पर‍िक्षेत्र में प्रति 100 जनसंख्‍या पर इंटरनेट यूजर 68.78 है, ज‍िसमें शहरी क्षेत्र में 92.89 व ग्रामीण में 44.68 है।

आगरा में सोशल मीडिया इस्तेमाल

इंटरनेट-51.3 फीसद

फेसबुक 20.5 फीसद

वाट्सएप 18.4 फीसद

ट्विटर 3.7 फीसद

इंस्टाग्राम 2.3 फीसद

आगरा मोबाइल नामा

जिला की जनसंख्या (वर्ष 2011 के अनुसार)-4418787

जिला जनसंख्या अनुमानित(वर्ष 2021)-52 लाख

आगरा शहर की जनसंख्या (वर्ष 2011 के अनुसार)-1587704

आगरा शहर की जनसंख्या (वर्ष 2021)-21 लाख

पश्चिमी उप्र पर‍िक्षेत्र में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अनुसार अगस्‍त 2021 तक मोबाइलधारक व

टेलीफोन धारक - 64844769, 268905

आगरा जिला में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अनुसार अगस्‍त तक मोबाइलधारक व टेलीफोन धारक

- 49.3 लाख व 85 हजार

chat bot
आपका साथी