श्रीराम मंदिर के लिए धन संग्रह अभियान के तहत काटे कूपन

जगह-जगह हुआ कार्यक्रमों का आयोजन निधि समर्पण अभियान में सहयोग करने की अपील

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:20 AM (IST)
श्रीराम मंदिर के लिए धन संग्रह अभियान के तहत काटे कूपन
श्रीराम मंदिर के लिए धन संग्रह अभियान के तहत काटे कूपन

जागरण टीम, आगरा: श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए शुक्रवार को देहात अंचल में हिदूवादी संगठन और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने धन संग्रह अभियान चलाया। जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

बरहन: कस्बा में राम मंदिर निर्माण निधि संगठन के द्वारा कूपन वितरण किए गए। इसमें भाजपाइयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं ग्रामीणों ने भी उत्साह दिखाया। बेनई, नगला हरदासी, जमुनीपुर, घड़ी भंडार, नगला महासिंह, महादेव, नगला बरी, नगला बिरजी, गोएला आदि गाव में कूपन बांटे गए। मीडिया प्रभारी श्रीनिवास, बेदप्रकाश पाठक, गुलाब सिंह गौतम, श्रीकृष्ण बघेल, गणेश राणा, योगेश प्रतात, राम स्वरूप, राजेश आदि मौजूद रहे।

फतेहाबाद: स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद की प्रचार ने अभियान के पहले दिन कार्यकर्ताओं ने फतेहाबाद खंड की 70 ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर समर्पण निधि के कूपन काटे। फतेहाबाद खंड के खंड कार्यवाह देवेंद्र, रघुवीर राजकुमार, मनोज कुमार प्रजापति, सौदान सिंह, जिलामंत्री बबीता चौहान, मयंक जादौन, अबकेस गोलस, गिर्राज मोदी, नीतिन पंछी, अजय जादौन आदि मौजूद रहे।

पिनाहट: निधि संकलन अभियान का शुभारंभ शकर सुवन चिलिगप्लाट पर सभा का आयोजन किया गया। इसके बाद जगह-जगह आरएसएस कार्यकर्ताओ द्वारा निधि संकलन अभियान चलाया। ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिंह चौहान, संघ विभाग प्रचारक धर्मेंद्र, देवेंद्र त्यागी, जिला प्रचारक अनुराग, जिला कार्यवाह महिपाल, जिला बौद्धिक प्रमुख योगेंद्र सिंह, वासुदेव, आदित्य गुप्ता, दिलीप समाधिया, नंदू भदौरिया, अजय शर्मा, भोला चौहान, वीरी सिंह, संजू भदौरिया, मुकेश पाराशर संजय आदि मौजूद रहे।

फतेहपुरी सीकरी: आरएसएस कार्यकर्ताओं ने कस्बा में खिचड़ी भोज का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कराया। इसमें लोगों को धन संग्रह अभियान के लोगों को जागरूक किया गया। सहकारी संघ फतेहपुर सीकरी के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, अभिषेक फौजदार, जिला संघचालक मंगल सेन, नगर संघचालक विनोद सावरिया, नगर कार्यवाह राहुल घाटी, सह कार्यवाह रविकात, भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज सिंघल, सागर, राम गोयल, रवि, लव कुश, अनुज मित्तल, हरिओम, मंगल, योगेंद्र सिंह फौजदार, अर्पित कसेरा, विष्णु बाबा गोयल, चौधरी वीरेंद्र सिंह, रामू जायसवाल आदि मौजूद रहे। बालिका ने गुल्लक तोड़ दिए 101 रुपये

कस्बा के टीचर्स कालोनी में कक्षा दो की छात्रा सिद्धि गुप्ता ने अपनी गुल्लक फोड़ कर अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 101 रुपये सेवकों को भेंट किए। स्वयं सेवकों ने बालिका का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी