फतेहाबाद में 20 से शुरू होगा निश्शुल्क राशन वितरण

पहले चरण में 14 मई तक दिया जा रहा है राशन दूसरा चरण 20 से 30 मई तक चलेगा प्रति यूनिट तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल का किया जाएगा वितरण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:15 AM (IST)
फतेहाबाद में 20 से शुरू होगा निश्शुल्क राशन वितरण
फतेहाबाद में 20 से शुरू होगा निश्शुल्क राशन वितरण

जागरण टीम, आगरा। कोरोना काल में एक बार फिर पात्र लाभार्थियों को निश्शुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा। फतेहाबाद तहसील क्षेत्र की 158 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर प्रति यूनिट तीन किलोग्राम गेहूं और प्रति यूनिट दो किलोग्राम चावल दिया जाएगा। यह लाभ अंत्योदय और पात्र लाभार्थी दोनों कार्ड धारकों को मिलेगा।

राशन वितरण दो चरणों में वितरित किया जा रहा है। पहले चरण में पांच मई से शुरू हुआ राशन वितरण 14 मई तक चलेगा। इसके तहत दो रुपये प्रति किलोग्राम गेहूं और तीन रुपये प्रति किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। पूर्ति निरीक्षक रमाकांत सिंह ने बताया कि दूसरा चरण 20 से 30 तक तक चलेगा। इसमें अंत्योदय और पात्र लाभार्थी दोनों कार्ड धारकों को निश्शुल्क खाद्यान्न दिया जाएगा। इसकी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर औचक निरीक्षण किया जाएगा। यदि किसी राशन डीलर की घटतौली की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। दुकान पर रखें साबुन और पानी

राशन डीलरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे दुकान पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराएं। दुकान पर सैनिटाइजर, साबुन व पानी का इंतजाम रखें। दुकान पर आने वाले हर ग्राहक के पहले हाथ साफ कराए जाएं। इसके बाद उसे राशन का वितरण हो। दुकानों पर भीड़ एकत्रित न होने दी जाए। रुदमुली गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

जागरण टीम, आगरा। स्वास्थ्य टीम ने शुक्रवार को बाह के रुदमुली गांव में शिविर लगाकर लोगों की कोरोना जांच की। यहां 80 लोगों की जांच हुई। इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। टीम में डा. महेश तिवारी के अलावा योगेंद्र सिंह चौहान, विजय, हरिओम, रोहित सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी