Communication Lab: आंबेडकर विवि के दो आवासीय संस्‍थानों में बन रही कम्यूनिकेशन लैब, अंग्रेेजी सिखाने पर जोर

केएम हिंदी इंस्‍टीट्यूट और सेठ पदमचंद जैन संस्‍थान में बनाई जा रही है कम्‍यूनिकेशन लैब। लैब में छात्र सीखेंगे अंग्रेजी बोलना सीखेंगे कैसे दें साक्षात्कार। सेठ पदमचंद जैन प्रबंधन में बन रही लैब रूसा (राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान) के अंतर्गत बन रही है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:55 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:55 AM (IST)
Communication Lab: आंबेडकर विवि के दो आवासीय संस्‍थानों में बन रही कम्यूनिकेशन लैब, अंग्रेेजी सिखाने पर जोर
आंबेडकर विवि में दो कम्‍यूनिकेशन लैब तैयार कराई जा रही हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सेठ पदमचंद जैन प्रबंधन संस्थान और केएमआइ में कम्यूनिकेशन लैब बनाई जा रही है। अगले सत्र से इनका संचालन करने की योजना है।

सेठ पदमचंद जैन प्रबंधन में बन रही लैब रूसा (राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान) के अंतर्गत बन रही है। इस लैब में 20 या 30 कंप्यूटर सिस्टम लगाए जाएंगे। इस लैब में छात्र इयरफोन लगाकर इंग्लिश स्पीकिंग, इंटरव्यू में क्या करना है और हिंदी आदि का ज्ञान ले सकेंगे। रूसा के समन्वयक डा. संजय चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार की इक्विटी असेसमेंट के तहत केएमआइ में बनने वाली लैब के लिए 50 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है।

एनएसएस की गतिविधियों की दी जानकारी

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक ने भी कोरोना काल में स्वयं सेवकों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस समीक्षा बैठक में भारत सरकार के संयुक्त सचिव (युवा कार्यक्रम), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय असित सिंह, रासेयो निदेशक जितेंद्र चड्ढा व रासेयो कार्यक्रम सलाहकार डा. कमल कुमार भी उपस्थित रहे। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की सचिव उषा शर्मा ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्य में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा लाकडाउन के दौरान किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वयंसेवकों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से चलाये जा रहे मैदानी कार्यक्रमों की प्रशंसा की। बैठक में क्षेत्रीय निदेशक डा. अशोक कुमार श्रोती ने विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में सेंट जोंस कालेज की कार्यक्रम अधिकारी डा. रचिता शर्मा, डा. लक्ष्मी, डा. सुनीता गुप्ता, नवीन माहेश्वरी आदि ने भी भाग लिया।

chat bot
आपका साथी