Corona Vaccine: आम लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन एप्लीकेशन पर करना होगा पंजीकरण

तीसरे चरण में चार मार्च से लगाई जाएगी वैक्सीन। 60 से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगेगी वैक्सीन। वैक्सीन लगवाने को केंद्र चुन सकेंगे बुजुर्ग। 388 केंद्र वैक्सीन लगवाने को बनवाए जा रहे हैं। अब तक 80 केंद्रों पर लग रही थी वैक्सीन।

By Nirlosh KumarEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 12:34 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 01:02 PM (IST)
Corona Vaccine: आम लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन एप्लीकेशन पर करना होगा पंजीकरण
कोरोना की वैक्सीन लगाने को लोगों को पंजीकरण कराना होगा।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण चार मार्च से शुरू हो रहा है। इसमें 60 से अधिक उम्र के बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जाएगी। आम लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन एप्लीकेशन पर पंजीकरण करना होगा।

कोरोना वैक्सीन के पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके बाद अब वैक्सीन का तीसरा चरण शुरू होगा। कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण में आम लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएमओ डा. आरसी पांडे ने बताया कि वैक्सीन का तीसरा चरण चार मार्च से शुरू हो रहा है। तीसरे चरण में 60 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए कोविन एप्लीकेशन पर पंजीकरण करना होगा। इसमें किस केंद्र पर वैक्सीन लगवानी है, इसका भी विकल्प दिया जाएगा। 

388 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन 

कोरोना वैक्सीन अभी 80 केंद्रों पर लगाई जा रही है। तीसरे चरण में आम लोगों को उनके घर के पास ही वैक्सीन लगवाने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए 388 केंद्र बनाए जा रहे हैं। 

22 फरवरी तक लगाई गई वैक्सीन

16 जनवरी- मैसेज भेजे गए 600, 361 को लगी वैक्सीन

22 जनवरी- मैसेज भेजे गए 3692 , 1907 को लगी वैक्सीन

28 जनवरी - मैसेज भेजे गए 7884, 4650 को लगी वैक्सीन

29 जनवरी - मैसेज भेजे गए 4123, 2367 को लगी वैक्सीन

4 फरवरी - मैसेज भेजे गए 4119, 2397 को लगी वैक्सीन

5 फरवरी - मैसेज भेजे गए 3574, 1933 को लगी वैक्सीन

11 फरवरी - मैसेज भेजे गए 6082, 2392 के लगी वैक्सीन

12 फरवरी - मैसेज भेजे गए 6003, 2067 के लगी वैक्सीन

15 फरवरी - मैसेज भेजे गए 7928, 1785 के लगी वैक्सीन

18 फरवरी - मैसेज भेजे गए 6760, 2379 के लगी वैक्सीन

19 फरवरी - मैसेज भेजे गए 1907, 1631 ने लगवाई वैक्सीन

22 फरवरी - मैसेज भेजे गए 6743, 3257 ने लगवाई वैक्सीन

chat bot
आपका साथी