B.Ed. Entrance 2020: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को आगरा में बनेंगे 38 सेंटर

अॉनलाइन बैठक में उप मुख्यमंत्री ने बदली तिथि। कोरोना प्रोटोकॉल के पालन पर दिया जोर। आगरा में बनेंगे 38 सेंटर हर सेंटर पर होंगे सीसीटीवी।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 09:25 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 09:56 AM (IST)
B.Ed. Entrance 2020: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को आगरा में बनेंगे 38 सेंटर
B.Ed. Entrance 2020: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को आगरा में बनेंगे 38 सेंटर

आगरा, जागरण संवाददाता। लखनऊ विवि द्वारा 29 जुलाई को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा अब नौ अगस्त को होगी। यह फैसला बुधवार को उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने अॉनलाइन बैठक में लिया। बैठक में प्रवेश परीक्षा के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने भी जोर दिया गया।

बैठक में बदली तिथि और फैसले

उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने बैठक में परीक्षा की तिथि को नौ अगस्त करने के साथ ही प्राइवेट कालेजों को सेंटर न बनाने के भी निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में प्राइवेट कालेजों को सेंटर नहीं बनाया जाएगा। सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य सुविधाएं होनी चाहिए।पारदर्शिता के लिए विवि की तरफ से एक और प्रशासन की तरफ से एक-एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाएगी।

मास्क और सेनिटाइजेशन अनिवार्य

बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आंबेडकर विवि द्वारा नोडल अधिकारी डा. संजीव शर्मा को बनाया गया है। डा.शर्मा ने बताया कि परीक्षा में शासन के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। परीक्षार्थी, व्यवस्थापक और सेंटर में मौजूद हर व्‍यक्ति को मास्क अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए एक सेंटर पर 300 से 500 परीक्षार्थी ही रखे गए हैं।

बदल गई सेंटरों की संख्या

बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर सि्थति बार-बार बदल रही है।पहले आगरा और आसपास के जिलों में 90 सेंटरों की सूची तैयार की गई थी। बुधवार को उप मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद आगरा में 38,फिरोजाबाद में चार, मथुरा में तीन, मैनपुरी में पांच, अलीगढ़ में 22, एटा में चार, कासगंज में तीन, हाथरस में एक सेंटर बनाया जाएगा। इन सेंटरों की संख्या में बदलाव की संभावना है।

बैठक में यह रहे उपस्थित

विवि की तरफ से बैठक में कुलपति प्रो. अशोक मित्तल, रजिस्ट्रार डा. अंजनी कुमार मिश्रा, प्रवेश परीक्षा नोडल अधिकारी डा. संजीव शर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी