LPG Gas Cylinder: तीन महीने में 156 रुपये बढ़े व्यावसायिक सिलिंडर के दाम, व्यापारी हो रहे हैं परेशान

LPG Gas Cylinder अक्टूबर में 25 नवंबर में 76 तो दिसंबर में 55 रुपये दामों में हुआ इजाफा। जिले में प्रति महीने 50 हजार व्यावसायिक सिलिंडर की खपत हैं जिसका वजन 19 किलोग्राम है। इनका उपयोग होटल रेस्टोरेंट हलवाई की दुकान आदि पर होता है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 09:14 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 09:14 AM (IST)
LPG Gas Cylinder: तीन महीने में 156 रुपये बढ़े व्यावसायिक सिलिंडर के दाम, व्यापारी हो रहे हैं परेशान
अक्टूबर में 25, नवंबर में 76 तो दिसंबर में 55 रुपये दामों में हुआ इजाफा।

आगरा, जागरण संवाददाता। एलपीजी के दामों में निरंतर गत तीन माह से इजाफा हो रहा है, इसको लेकर व्यापारी प्रभावित हैं, लेकिन आम आदमी भी परेशान हो रहा है। उनका मानना है कि इससे उत्पादों पर महंगाई आएगी, जिसका असर सीधा उन पर पड़ेगा। सितंबर में व्यावसायिक एलपीजी सिलिंडर के दाम 1173 रुपये थे, जबकि एक दिसंबर से ये 1329 रुपये प्रति सिलिंडर हो गए हैं। वहीं 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलिंडर के दाम 607 रुपये प्रति सिलिंडर पर स्थिर बने हुए हैं।

जिले में प्रति महीने 50 हजार व्यावसायिक सिलिंडर की खपत हैं, जिसका वजन 19 किलोग्राम है। इनका उपयोग होटल, रेस्टोरेंट, हलवाई की दुकान आदि पर होता है। अक्टूबर में व्यावसायिक सिलिंडर के दाम 1198 रुपये प्रति सिलिंडर थे, जिनको नवंबर में बढ़ाकर 1274 रुपये प्रति सिलिंडर कर दिया गया था। वहीं एक दिसंबर से दाम बढ़ाकर 1329 रुपये कर दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण लगे लाकडाउन के बाद से अभी तक होटल, रेस्टोरेंट को पर्याप्त संख्या में ग्राहकों का इंतजार है, तो मिठाई की दुकानों पर भी व्यापार में गिरावट है। ऐसे में दाम बढ़ने से ये भार सीधे आम उपभोक्ता की जेब पर पड़ेगा। मिठाई विक्रेता शैलेंद्र का कहना है कि दीपावली पर भी लोगों ने अपनी क्षमता से आधी खरीदारी की है। 70 किलो से अधिक मावा की खपत होती थी, जो इस बार 40 किलो ही सिमट कर रह गई। खंदारी स्थित रेस्टोरेंट संचालक बाबी ने बताया कि आम दिनों में शाम के समय सीटें भरी रहती थीं। संक्रमण के कारण लोगों में भय है, आधे ग्राहक भी नहीं मिल पा रहे हैं। लायर्स कालोनी निवासी श्वेता का कहना है कि घरेलू सिलिंडर पर दाम नहीं बढ़े ये राहत है, लेकिन व्यावसायिक पर बढ़े दाम भी आम आदमी की जेब पर ही बोझ बनेंगे। ऑल इंडिया इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के आगरा संभाग अध्यक्ष विपुल पुरोहित ने बताया कि घरेलू गैस के दाम इस माह भी स्थितर हैं, लेकिन व्यावसायिक सिलिंडर के दामों में इजाफा हुआ है। 

chat bot
आपका साथी