कालेज की प्रबंध समिति का गठन, भरत सिंह प्रबंधक, रनवीर बने अध्यक्ष

जेएनएन, आगरा। कागारौल के गाव जैंगारा स्थित किसान इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का गठन किया गया है। सर्व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 06:50 AM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 06:50 AM (IST)
कालेज की प्रबंध समिति का गठन, भरत सिंह प्रबंधक, रनवीर बने अध्यक्ष
कालेज की प्रबंध समिति का गठन, भरत सिंह प्रबंधक, रनवीर बने अध्यक्ष

जेएनएन, आगरा। कागारौल के गाव जैंगारा स्थित किसान इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का गठन किया गया है। सर्वसम्मति से भरत सिंह को प्रबंधक, रनवीर सिंह को अध्यक्ष और दिलीप सिंह को उप प्रबंधक चुना गया। यह प्रक्रिया जवाहर प्रधान, संजय सोलंकी, मलखान सिंह, लीलाधर की मौजूदगी में संपन्न हुई। यहां कालेज के शैक्षिक स्तर बढ़ाने पर भी मंथन हुआ। बैठक में केशव प्रधान, जीवन सिंह, हिम्मत सिंह, भोलाराम, अनंत कुमार, सुभाष अग्रवाल, देवी सिंह आदि मौजूद रहे। छात्राएं निडर होकर करें मुकाबला

जेएनएन, आगरा। डौकी के गांव टीकैतपुरा स्थित महादेव इंटर कालेज में सोमवार को पुलिस ने बालिकाओं को आत्मरक्षा के टिप्स दिए। उन्हें हेल्पलाइन नंबर 1090, 181 और डायल-112 की जानकारी दी। कहा कि किसी भी विपत्ति में कभी भी पुलिस की सहायता ली जा सकती है। महिला एसआइ नीतू सिंह ने कहा कि छात्राएं निडर होकर मुकाबला करें तो किसी की हिम्मत नहीं कि सामने आ जाए। कालेज के प्रधानाचार्य नरेश धाकरे ने कहा कि ग्रामीण अंचल की महिलाओं और बालिकाओं के जागरूक होने पर ही उनके साथ होने वाली घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। इस दौरान आरके गुप्ता, अनुपम चौहान, विजय कुमार लवानिया, भानुप्रताप दीक्षित, राजकुमार कुशवाहा, ग्याप्रसाद कुशवाहा, राजकुमार पुंडीर, संजय आदि मौजूद रहे। एबीवीपी ने परिषद के इतिहास और विकास पर की चर्चा

जेएनएन, आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन मलपुरा के एसएस कालेज में हुआ। प्रांत उपाध्यक्ष सुधाकर शर्मा, विभाग संगठन मंत्री नितिन माहेश्वरी, विभाग जिला संयोजक अंकित गौतम ने मां सरस्वती और विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रथम सत्र में परिषद के इतिहास, विकास, कार्य पद्धति, सदस्यता एवं कार्यकारिणी गठन पर चर्चा हुई। इस दौरान अभिषेक लवानिया, श्रीभगवान, राहुल लवानिया, पंकज, सौरभ, सुबोध कांत लवानिया, निशा सिंघल, टिंकू चौधरी, चेतन गर्ग, पंकज बघेल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी